लातेहार, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निराेधक ब्यूराे (एसीबी )पलामू की टीम ने मंगलवार को लातेहार जिले के मनिका प्रखंड के बरवैया पंचायत में कार्यरत रोजगार सेवक चंदन कुमार को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार एक लाभुक को सूअर शेड की योजना स्वीकृत हुई थी। सूअर शेड निर्माण पूरा हो गया था। पैसे निकासी के लिए रोजगार सेवक की ओर से पांच हजार रुपये घूस मांगा जा रहा था। परेशान होकर लाभुक ने इसकी सूचना एसीबी टीम को दी। इसके बाद एसीबी की टीम ने लाभुक के जरिये लगाए गए आरोप का सत्यापन किया। जब आरोप पूरी तरह सत्य पाया गया तो एसीबी की टीम ने लाभुक को पैसे देकर रोजगार सेवक के पास भेजा। आरोपित रोजगार सेवक ने लाभुक को अपने आवास पर ही बुला लिया। रोजगार सेवक ने जैसे ही रिश्वत के पैसे लिए वैसे ही एसीबी की टीम वहां पहुंची और उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के पश्चात पलामू निगरानी की टीम ने आरोपित रोजगार सेवक को अपने हिरासत में लेकर पलामू ले गई।
इधर लाभुक का कहना है कि रोजगार सेवक के द्वारा उसे पिछले कई दिनों से परेशान किया जा रहा था। परेशान होकर उन्होंने पलामू एसीबी से मदद मांगी । इसके बाद आरोपित गिरफ्तार हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार
You may also like
तमिलनाडुः साफ़्टवेयर इंजीनियर की हत्या के बाद प्रदर्शन, अब तक हमें क्या पता है?
क्या आप जानते हैं दोस्ती का जश्न क्यों मनाया जाता है? जानें मित्रता दिवस का इतिहास!
जैस्मिन सैंडलस की प्रेमानंद महाराज से मुलाकात: आध्यात्मिकता की नई शुरुआत
खटिया पर सोने के इतनेˈ चौंकाने वाले फायदे कि हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत, जानिए इसके बड़े फायदे
इस धांसू SUV का 'जिगरा' देख Fortuner वाले भी हैरान, सीधे एवरेस्ट तक पहुंची गाड़ी