गुरुग्राम, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर निगम गुरुग्राम में सोमवार को प्रस्तावित सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। इसके लिए अगली तारीख तय की जाएगी। नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने साेमवार काे सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव स्थगित करने की घोषणा की। नई तारीख, समय और स्थान की जानकारी बाद में दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मानेसर नगर निगम में भले ही केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को पटखनी मिली हो, लेकिन गुरुग्राम नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव में वे मात नहीं खाएंगे। उन्होंने अपने समर्थित पार्षदों को दिल्ली में बुलाकर बैठक की। कुछ निर्दलीय पार्षदों के भी उनके पास पहुंचने की सूचना है।
गुरुग्राम नगर निगम में इस बार 36 वार्ड हैं। इन 36 वार्ड में भाजपा के 23 पार्षद बने, तीन कांग्रेस के, नौ निर्दलीय और एक जजपा का पार्षद बना। इस बार मेयर का चुनाव सीधे जनता ने किया। भाजपा की प्रत्याशी राजरानी मल्होत्रा चुनाव जीतकर मेयर बनीं। सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर के चुनाव में मेयर को भी वोट डालने का अधिकार है। भाजपा के 23 पार्षद व मेयर को मिलकर कुल 24 वोट हैं। इनमें से 11 पार्षद राव इंद्रजीत सिंह के समर्थक माने जा रहे हैं। कांग्रेस व जजपा के मिलाकर चार पार्षद भी उनके समर्थन में ही वोट कर सकते हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। छह निर्दलीय पार्षद भी राव इंद्रजीत सिंह के पाले में जा सकते हैं। इस तरह से 21 पार्षदों को इंद्रजीत के खेमे में मजबूत माना जा रहा है।
—–
(Udaipur Kiran)
You may also like
इस पेड़ के फल फूल और तने सभीˈ हैं हितकारी कैंसर हार्ट अटैक जैसी 100 से अधिक बीमारियों का काल है इस पेड़ का फल
दोस्ती में कर दी हद! गाय के गोबरˈ से बना डाला बर्थडे केक ऊपर से चॉकलेट-क्रीम डाल कर खिला भी दिया
कार बाइक से टकराकर घर में घुसी, 5 की मौत
मंडी में इन्डोर स्टेडियम बनने से यहां होगा राष्ट्रीय खेलों का आयोजन : अनिल शर्मा
कैहरवीं की महिलाओं को जूट के उत्पाद बनाना सिखाएगा आरसेटी