वाराणसी,19 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को महापौर अशोक कुमार तिवारी ने उत्तर प्रदेश जल निगम के अभियन्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में शहर के नव विस्तारित क्षेत्रों में नागरिकों के लिये सुलभ पेयजल व्यवस्था एवं सीवरेज व्यवस्था की प्राथमिकता परखी गयी।
महापौर ने जल निगम के जरिए रामनगर क्षेत्र में वाटर सप्लाई लाइन,सीवरेज का डीपीआर तैयार कर शासन को भिजवाया। प्रदेश शासन ने इसकी धनराशि अवमुक्त कर दी है। राम नगर क्षेत्र में रु0 94.44 करोड़ की लागत से 93 किमी पेयजल की लाइन बिछायी जायेगी। वहीं, इसी रामनगर में रु0 182 करोड़ की लागत से 80 कि0मी0 सीवर लाइन बिछायी जायेगी। सूजाबाद डोमरी क्षेत्र में रु0 36.45 करोड़ की लागत से 63 कि0मी0 तक पेयजल लाइन बिछायी जायेगी। महापौर ने जल निगम के अफसरों को निर्देशित किया कि आगामी 15 सितम्बर तक रोहनिया विधानसभा में बिछाये जाने वाली सीवरेज की डी0पी0आर0 तैयार कर शासन को भेजे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
ताश के पत्तों में 3 बादशाह की मूंछ होती है आखिरˈ चौथे बादशाह की मूंछ क्यों होती है गायब ? पत्तों की अनकही कहानी जो शायद ही किसी ने सुनी हो
Operation Sindoor पर NCERT का स्पेशल मॉड्यूल, स्कूल की किताबों में पहलगाम हमले का जिक्र!
Health Tips: क्यों हो जाते हैं बार बार शरीर में फोड़े फुंसी, ये बड़े कारण आए हैं सामने
केंद्र सरकार ने भारतीय वायुसेना के लिए 97 LCA मार्क 1A फाइटर जेट खरीदने को दी मंजूरी
तिजोरी में तुलसी की जड़ रखने से चमक उठती है किस्मतˈ जानिए इसका रहस्य और ज्योतिषीय महत्व