Next Story
Newszop

चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर चुनाव आयेाग गम्भीर : मुख्य चुनाव आयुक्त

Send Push

फिरोजाबाद, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग सभी राजनीतिक दलों से लगातार संवाद कर रहा है। आयोग चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए गंभीर है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार शनिवार को फिरोजाबाद दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने एक सामाजिक कार्यक्रम में भी बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि बीते चार महीनों में आयोग ने 5000 से अधिक बैठकें आयोजित की हैं, जिनमें 28 हजार से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। ये बैठकें सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के साथ की गईं ताकि चुनाव प्रक्रिया को लेकर उनकी चिंताओं को समझा जा सके और समाधान निकाला जा सके।

बिहार की मतदाता सूची पर विपक्ष के सवालों पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 326 के तहत किसी भी पात्र मतदाता को अतिरिक्त दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 2003 की मतदाता सूची में दर्ज नामों के आधार पर ही मतदाता की पात्रता तय की जाती है और इसके लिए 31 दिन की समय सीमा में परीक्षण प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग के आदेशों और दिशा निर्देशों को यदि ठीक से पढ़ा और समझा जाए, तो कई सवालों के जवाब स्वतः ही स्पष्ट हो जाते हैं। उन्होंने जनता और राजनीतिक दलों से अपील की कि वे आयोग की प्रक्रिया पर भरोसा रखें और आयोग का सहयोग करें। इस दौरान पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद रहे।

————

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Loving Newspoint? Download the app now