मुरादाबाद, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . थाना मूंढापांडे पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर कार बेचने के आरोपित को Monday को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.
मूंढापांडे के खानपुर लक्की निवासी रूबी पत्नी शहबाज ने एक साल पहले मूंढापांडे थाना में नियामतपुर इकरोटिया निवासी सुबहान को अपनी कार किराए पर चलाने के लिए दी थी. आरोप है कि सुबहान गाजियाबाद निवासी नावेद व हरीश के साथ मिलकर कार गायब कर दी थी.
मूंढापांडे थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि गाजियाबाद के खोड़ा थानाक्षेत्र के राजीव नगर निवासी हरीश को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में बताया कि उसने और उसके साथियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर कार दिल्ली में बेच दी थी. Monday दोपहर पुलिस ने मामले में आरोपित हरीश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है.————–
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
झारखंड पुलिस नियम कानून को ठेंगा दिखाकर कर रही काम: बाबूलाल
दिवाली-छठ को लेकर डीजीपी ने की समीक्षा बैठक, विधि-व्यवस्था और शांति बनाये रखने का निर्देश
गति शक्ति ने सड़क निर्माण को विज्ञान और तकनीक से जोड़ा : राकेश सिंह
जनता के विश्वास पर खरा उतरना ही हमारा संकल्प : राज्यमंत्री कृष्णा गौर
WATCH: 'भाई बहुत आगे डाल रहे हो', फैन देने लगा सलाह तो कुलदीप यादव के चेहरे पर आ गई स्माइल