राजगढ़, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम टोड़ी में शुक्रवार को जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर एक ही परिवार के लोग आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर फर्सी- तलवार और डंडों से हमला कर दिया, जिसमें दोनों पक्ष के पांच से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष के सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.
पुलिस के अनुसार ग्राम टोड़ी निवासी डालीबाई लोधी ने बताया कि जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर नेपालसिंह, मूलसिंह, प्रीतमसिंह और बनेसिंह ने गालियां देते हुए फर्सी-तलवार और डंडों से मारपीट की, जिसमें धीरपसिंह, सुनीलसिंह और धर्मेन्द्रसिंह को गंभीर चोटें लगी. वहीं मूलसिंह लोधी ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर धीरपसिंह, सुनीलसिंह और उंकारबाई ने फर्सी-तलवार व डंडों से मारपीट की, जिसमें नेपालसिंह सहित परिवार के अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष के सात लोगों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351 (3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

खेसारी के 'पत्नी को बहन' बनाने वाले बयान पर रानी चटर्जी ने कसा तंज, कहा- हमेशा विक्टिम कार्ड प्ले करते हैं

अनिल अंबानी की एक साल पुरानी कंपनी में इस्तीफों की झड़ी, जानिए क्या है मामला

Cold Weather In India: पहाड़ों में बर्फबारी के साथ मैदानी इलाकों में बढ़ रही ठंड, जानिए दिल्ली समेत उत्तर भारत के शहरों में कितना गिरा पारा

नई रफ्तार, नया सफर: चार रूट्स पर दौड़ीं वंदे भारत ट्रेनें, पीएम मोदी बोले – 'भारत की प्रगति की नई पहचान'

वाराणसी को मिली आठवीं वंदेभारत, प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंडी




