उदयपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran). उदयपुर जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र के जाबुआ का खुणा चापा की नाल गांव में मौताणे की मांग को लेकर हुई हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ की वारदात में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 3 बाल अपचारियों को डिटेन किया गया है.
जिला Superintendent of Police योगेश गोयल ने बताया कि 8 अक्टूबर को प्रार्थी सोमाराम गरासिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पत्नी भूरी बाई की लगभग एक माह पूर्व खेत में काम करते समय चक्कर आने से मौत हो गई थी. बावजूद इसके, पत्नी का पीहर पक्ष उनसे ₹1.50 लाख मौताणे की अनैतिक मांग कर रहा था.
मांग पूरी न होने पर 7 अक्टूबर की सुबह करीब 6 बजे, मृतका के ससुर अमराराम के नेतृत्व में 15-20 लोग लाठी, कुल्हाड़ी और बंदूक लेकर सोमाराम के घर पहुंचे. जान बचाने के लिए पूरा परिवार जंगल की ओर भाग गया, जिसके बाद आरोपियों ने सोमाराम, उसके भाइयों कुशाराम, धरमाराम, चमनाराम और भतीजे रमेश के घरों में आगजनी और तोड़फोड़ की. साथ ही सोलर बैटरियां भी चोरी कर लीं.
घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी उत्तम सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. अतिरिक्त Superintendent of Police गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और सीओ राजेन्द्र सिंह के सुपरविजन में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगलों और संभावित ठिकानों पर दबिश दी.
पुलिस ने कुल 11 आरोपियों — जिनमें 7 पुरुष और 4 महिलाएं (ससुर अमराराम और सास केसी देवी सहित) — को गिरफ्तार किया तथा 3 बाल अपचारियों को निरुद्ध किया. सभी आरोपियों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है.
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी हुए सामान की बरामदगी की जा सके.
गिरफ्तार आरोपी:
-
रणसाराम पुत्र अणदाराम,
-
विसाराम पुत्र धीराराम,
-
अमराराम पुत्र अणदाराम,
-
दिनेश पुत्र अमराराम,
-
कालुराम पुत्र विसाराम,
-
तेजाराम पुत्र कालुराम,
-
केसी देवी पत्नी अमराराम,
-
चेलु उर्फ सनूरी देवी पत्नी नेनाराम,
-
चम्पा देवी पत्नी रणछाराम,
-
मोहनी उर्फ मानी देवी पत्नी जोगाराम, निवासी मोटाल, राजपुरा, जिला सिरोही,
-
रताराम पुत्र पेनाराम, निवासी पावटी कला, थाना बेकरिया, जिला उदयपुर.
You may also like
WhatsApp से हर महीने कर सकते हैं मोटी कमाई! पढ़ें WhatsApp से पैसे कमाने के 5 तरीके
भारत के किस राज्य के लोग देते हैं` सबसे ज्यादा गाली? टॉप-10 राज्यों की लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप
बिहार में कांग्रेस के बिना इंडिया गठबंधन का कोई वजूद नहीं: पप्पू यादव
कांग्रेस सहयोगी दलों का बैसाखी की तरह करती है इस्तेमाल : संजय निरुपम
मेरी जान को खतरा है, ईश्वर कर रहा मेरी रक्षा: राकेश किशोर