श्रीनगर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रीनगर के दाचीगाम-हरवान जंगलों में माउंट महादेव के पास लिडवास में सोमवार को ऑपरेशन ‘महादेव’ नाम से शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। इस मुठभेड़ की योजना कई दिनों पहले से बनाई गई थी।तीनों शव बरामद कर लिए गए हैं, जिनके पास से हथियार, हथगोले बरामद किए गए।
श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने आधिकारिक बयान में तीन आतंकवादियों को भीषण गोलीबारी में मार गिराने की पुष्टि करते हुए बताया है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है। सुरक्षा बलों ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के दोषियों का पता लगाने के लिए ऑपरेशन ‘महादेव’ शुरू किया था। खुफिया सूचनाओं से पता चला था कि आतंकवादी दाचीगाम इलाके की ओर बढ़ सकते हैं, जो श्रीनगर के केंद्र से लगभग 20 किलोमीटर दूर है।हालांकि, मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकी पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सुलेमान शाह उर्फ मूसा फौजी बताया जा रहा है, लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
सेना ने बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार सुबह हरवान के मुलनार इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बल जब दाचीगाम के पास हरवान के जंगलों में तलाशी ले रहे थे, तभी दूर से दो राउंड गोलियों की आवाज़ सुनाई दी। इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया और तलाशी अभियान तेज़ कर दिया गया, जिसके बाद तीन आतंकवादी मारे गए।
ऑपरेशन महादेव पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि यह सच है कि तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन इसकी पूरी जानकारी देगा। मैं सेना, पुलिस और इस ऑपरेशन में शामिल सभी लोगों को बधाई देता हूं।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पहलगाम हमले के दिन से ही, चाहे पुलिस हो, अर्धसैनिक बल हो या सेना, वे उनके (आतंकवादियों) पीछे लगे हुए हैं। अगर आज मुठभेड़ में उनमें से एक भी मारा जाता है, तो यह अच्छी बात होगी।
श्रीनगर के हरवान इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान पर कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विधि कुमार बिरदी ने कहा कि अभियान अभी भी जारी है। आंतरिक रिपोर्टों के अनुसार तीन शव देखे गए हैं और ऐसा लगता है कि उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया है। हमें पहचान में कुछ समय लगेगा, और टीमें अभी भी अंदर हैं।——————————–
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
ENG vs IND : गंभीर का गुस्सा फूटा, गिल के ट्रोलर्स को लगाई लताड़, कहा - वो उम्मीदों पर खरे उतरे हैं...
BJP शासित राज्यों में बांग्लाभाषी श्रमिकों को किया जा रहा परेशान, बांग्लाभाषी महिला को धमकाया गया: ममता बनर्जी
30 July 2025 Rashifal: इस राशि के जातकों के रुके हुए काम होंगे पूर्ण, इनकी चमकेगी किस्मत
'मैं उसी क्लास में थी.....' झालावाड़ स्कूल में दर्दनाक घटना के बाद छलका महिला प्रिंसिपल का दर्द, VIDEO में रोते-रोते किया खुलासा
देसी जुगाड़ पानी कीˈ टंकी साफ करने का ये है सबसे आसान तरीका बिना पानी निकाले ही हो जाती है क्लीन