बारां, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जिले की अंता विधानसभा सीट पर 27 अक्टूबर को नामांकन वापसी के साथ उपचुनाव की स्थिति साफ हो गई है. आखिरी दिन बीजेपी के पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल समेत 5 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया. नाम वापसी का समय Monday दोपहर 3 बजे तक था. अब 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां 11 नवंबर को वोटिंग होगी और 14 नवंबर को रिजल्ट आएगा.
अंता में आमतौर पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखने को मिलता है. मगर कांग्रेस के बागी नरेश मीणा ने निर्दलीय ताल ठोककर उपचुनाव को त्रिकोणीय बना दिया है. यहां अब कांग्रेस से प्रमोद जैन भाया, बीजेपी से मोरपाल सुमन और निर्दलीय नरेश मीणा के बीच मुकाबला माना जा रहा है.
उधर बारां-अटरू से विधायक रहे रामपाल मेघवाल के नामांकन ने बीजेपी की मुश्किलों को बढ़ा दिया था. मेघवाल ने 25 अक्टूबर को जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात की थी.
रामपाल मेघवाल ने कहा -प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद मेरी नाराजगी दूर हुई है. इसके बाद मैंने पर्चा वापस लेने का मन बनाया.
बता दें कि रामपाल मेघवाल 2013 में बारां-अटरू सीट से बीजेपी के टिकट पर विधायक बने थे. 1991 से नवंबर 2013 तक तृतीय श्रेणी शिक्षक के तौर पर उन्होंने शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दीं थीं. मेघवाल की नामांकन वापसी के बाद अब क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आ रहा है.
साेमवार काे पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल (निर्दलीय), अभय दास जांगिड़ (Indian आमजन पार्टी),
नरोत्तम पारी (निर्दलीय), संतोष सुमन, सुनीता मीणा ने नामांकन वापिस लिए थे वहीं प्रमोद जैन भाया की पत्नी का नामांकन खारिज हुआ था. नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कांग्रेस के प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन का नामांकन पत्र खारिज हो गया था. उर्मिला को डमी के रूप में पार्टी ने पर्चा दाखिल कराया था.
विधायकी खत्म हाेने के बाद हो रहा उपचुनाव
साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में कंवरलाल मीणा ने यहां से चुनाव जीता था. कंवरलाल मीणा को एसडीएम पर पिस्टल तानने के 20 साल पुराने मामले में सजा होने के बाद मई से उनकी विधायकी खत्म कर दी गई थी. इसके बाद चुनाव आयोग ने यहां उपचुनाव की घोषणा की है.
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like

IND vs SA 2025: 3 खिलाड़ी जो श्रेयस अय्यर को वनडे टीम में रिप्लेस कर सकते हैं

Rajpur Seat: बिहार के राजपुर में 40 साल बाद मिली थी कांग्रेस को दूसरी जीत, इस बार जदयू के पास बदला लेने का मौका?

23 वीं मंजिल से गिरकर 60 वर्षीय महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज को विश्वस्तरीय स्वरूप देने के लिए प्रावधानों को प्रस्ताव में करें शामिल

मप्र में हर मतदाता का होगा वेरिफिकेशन, एसआईआर को लेकर दिए गए आवश्यक निर्देश





