कोलकाता, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी के पास बागडोगरा इलाके में सोमवार को एक पिकअप वैन और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद सभी घायलों को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। बाकी दो घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पिकअप वैन एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, तभी उसकी सीधी टक्कर सामने से आ रहे ट्रक से हो गई।
इस दुर्घटना के कारण इलाके की मुख्य सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने दोनों वाहनों को हटाकर रास्ता साफ कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
Udaipur Files विवाद पर गरमाई सियासत! VHP ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद पर बोला हमला, कट्टरता को लेकर उठाए सवाल
मलेशिया से दी गई 10 लाख की सुपारी, प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में शामिल 'सिप्पी' एनकाउंटर में गिरफ्तार, 6 माह तक घूमती रही पुलिस
'जेन स्ट्रीट' मामला: राहुल गांधी बोले- किसके इशारे पर आंखें मूंदे बैठी थी मोदी सरकार?
सिर्फ IAS-IPS नहीं, UPSC सिविल सेवा परीक्षा से इन 24 सेवाओं में मिलती है नौकरी
ब्रायन लारा के रिकॉर्ड से चूका SRH का बल्लेबाज