गुवाहाटी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पूरे देश के साथ Assam में भी चार दिवसीय लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत आज ‘नहाए-खाए’ के साथ हो गई. इस अवसर पर Assam के Chief Minister डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने श्रद्धालुओं और नागरिकों को शुभकामनाएं दी हैं.
Chief Minister ने अपने संदेश में कहा, “‘नहाए-खाए’ छठ पूजा का पहला दिन है, जो शरीर और मन की शुद्धि का प्रतीक माना जाता है. सूर्य देव एवं छठी मइया सभी व्रतियों और उनके परिवारों की मनोकामनाएं पूर्ण करें. हार्दिक शुभकामनाएं.”
छठ पर्व का पहला दिन ‘नहाए-खाए’ के रूप में मनाया जाता है, जिसमें व्रती शुद्ध आहार ग्रहण कर व्रत की शुरुआत करते हैं. इसके बाद क्रमशः ‘खरना’, ‘सांझ का अर्घ्य’ और ‘भोर का अर्घ्य’ के साथ पर्व सम्पन्न होता है.
गुवाहाटी समेत Assam के विभिन्न हिस्सों में छठ घाटों की सफाई और सजावट का काम जोरों पर है. स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा और स्वच्छता के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के पूजा-अर्चना कर सकें.
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like

IPO calendar: अगले हफ्ते 3 आईपीओ मारेंगे एंट्री, कुल कीमत 1750 करोड़ रुपये से ज्यादा, पैसा कमाने के लिए पैसा रखें तैयार

बिहार में राजद रोजगार नहीं देगी, बल्कि छीन लेगी: दिनेश शर्मा

कुरनूल हादसा: बस से टकराने वाली बाइक पर सवार रहे शख़्स ने उस रात क्या देखा, पुलिस ने बताया

खुदाई के दौरान मजदूरों के हाथ लगी 216 स्वर्ण मुद्राएं, बेचने` गए बाजार तो हो गया ये कांड

बुन्देलखंड के युवाओं की प्रतिभा को निखारेगा अखिल भारतीय विराट दंगल : जवाहरलाल राजपूत





