रांची, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कांके थाना क्षेत्र के गहरी चिंता व्यक्त करते हुए Jharkhand चेंबर ऑफ कॉमर्स ने राजधानी में लचर विधि व्यवस्था पर आपत्ति जताई है. चेंबर ने घटना में दोषियों के विरुद्ध सख्त और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधिकारियों से तत्काल वार्ता की.
त्यौहारी सीजन में लगातार घटित घटनाओं पर चिंता जताते हुए sunday को चेंबर भवन में पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि ऐसी घटनाओं से आमजन विशेषकर व्यापारी वर्ग शशंकित है. पुलिस प्रशासन की तत्परता के बावजूद राजधानी में दिनदहाड़े हत्या और गोलीकांड जैसी घटनाएं यह दर्शाती हैं कि अपराधियों में प्रशासन का भय नहीं है. जिला पुलिस प्रशासन को अपराधियों में खौफ बनाने के लिए कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि लॉ एंड आर्डर उप समिति के चेयरमैन मुकेश अग्रवाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की मांग की.
बैठक में अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग और कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल मौजूद थे.
वहीं चेंबर के होटल एवं बैंक्वेट उप समिति अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह ने कहा कि रांची में रेस्टोरेंट संचालक की गोली मारकर हत्या की घटना अत्यंत दुखद और निंदनीय है. उन्होंने कहा कि होटल और रेस्टोरेंट उद्योग से जुड़े लोग समाज की सेवा में दिन-रात कार्यरत रहते हैं. ऐसे में इस प्रकार की हिंसक घटनाएं पूरे आतिथ्य क्षेत्र के लिए चिंता का विषय हैं. प्रशासन से आग्रह है कि अपराधियों के विरुद्ध शीघ्र और सख्त कार्रवाई की जाए और शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
IND W vs ENG W: जीता हुआ मैच हार गई टीम इंडिया, सिर्फ इस खिलाड़ी का विकेट रहा सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट, कप्तान ने भी कबूला
15 साल छोटे भांजे के प्यार में 2 बच्चों की मां, पुलिस के सामने किया ऐसा काम, पूरे थाने के फूल गए हाथ-पांव…
बच्चों की मुस्कान ही दिल्ली की असली रोशनी है : रेखा गुप्ता
श्रमिकों के साथ मंत्री कपिल मिश्रा ने मनाई दिवाली, बोले -आस्था और उत्सव पर अब रोक नहीं
ओवैसी की पार्टी ने सीमांचल में उतारे 25 उम्मीदवार, पिछली बार AIMIM ने बिगाड़ा था तेजस्वी यादव का खेल…