पलवल, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के टिकरी गुर्जर गांव के होनहार कबड्डी खिलाड़ी योगेश बैंसला का शव रविवार रात को यमुना नदी से एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया।
योगेश बैंसला शनिवार दोपहर यमुना में नहाने के दौरान डूब गया था, जिसके बाद से ही लगातार उसकी तलाश जारी थी। एनडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव नदी से निकाला जा सका।
शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही गांव और आसपास के क्षेत्र में गम का माहौल छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। योगेश बचपन से ही कबड्डी में प्रतिभाशाली खिलाड़ी रहा है और उसने कई बार जिले और राज्य स्तर पर अपने खेल का लोहा मनवाया था। उसकी असमय मौत से खेल जगत को गहरी क्षति पहुंची है।
ग्रामीणों ने बताया कि योगेश का स्वभाव मिलनसार और व्यवहार कुशल था। वह हमेशा गांव के युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करता था। अचानक हुई इस दुर्घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। कबड्डी जगत के खिलाड़ी और खेल प्रेमी भी पलवल पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं। परिवारजन अब सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
Snapdragon 7 Gen 3 और 12GB RAM के साथ OPPO F31 Pro+ गेमर्स के लिए बेस्ट!
महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: जानें कौन कर सकता है आवेदन, उम्र सीमा में मिली बड़ी छूट
20 सालों से एक` ही थाली में खाती थी मां मौत के बाद बेटे को पता चली वजह हो गया भावुक
Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच रद्द करने की जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का तत्काल सुनवाई से इनकार
ACB Action in Rajasthan : लाखों रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई महिला AEN, नगर परिषद में छापे से मचा हड़कंप