Next Story
Newszop

डाकघर में लगी आग, कई समान जलकर राख

Send Push

पाकुड़, 10 मई . जिला मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर में शनिवार को अचानक आग लगने से कंप्यूटर सहित कई अन्य सामान जलकर राख हो गए. आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

जानकारी के अनुसार शनिवार को डाकघर से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने डाक कर्मी और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही डाक कर्मी और अधिकारी पहुंचे और जैसे ही डाकघर का दरवाजा खोला, तो भयानक आग और धुआं दिखा. इसी क्रम में फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर सबसे पहले बिजली कनेक्शन काटा और पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक कई सामान जलकर राख हो चुके थे.

अग्निशमन पदाधिकारी रमेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट लगती है. उन्होंने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. नुकसान के बारे में डाक विभाग के अधिकारियों की ओर से कोई लिखित जानकारी नहीं दी गई है.

उप डाकपाल अनाथ कुमार दास ने बताया कि शुक्रवार शाम में काम खत्म होने के बाद सभी कर्मी और अधिकारी कार्यालय बंद कर चले गए थे. शनिवार को आग लगने की सूचना आसपास के लोगों ने दी. आग लगने के कारण कई कंप्यूटर, सर्वर, प्रिंटर, स्कैनर, टेबल, कुर्सी, इनवर्टर, बिजली के तार सहित कई अन्य सामान जलकर राख हो गए हैं.

उन्होंने बताया कि कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बच गए हैं. आग की जांच के लिए दुमका से अधिकारी आ रहे हैं. आग लगने से काफी नुकसान हुआ है और इस कारण काम पूरी तरह बाधित हो गया है.

—————

/ विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now