Top News
Next Story
Newszop

ग्वालियर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रचारक वर्ग प्रारंभ, संघ प्रमुख डॉ. भागवत ने बताए वर्ग के उद्देश्य

Send Push

image

– चार दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में संघ के 31 आनुषंगिक संगठनों के 554 पदाधिकारी हुए शामिल

ग्वालियर, 31 अक्टूबर . मध्य प्रदेश के ग्वालियर के केदारपुर धाम में गुरुवार को दीपावली के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का चार दिवसीय विविध संगठन प्रचारक वर्ग का प्रारंभ हाे गया. संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने सुबह भारत माता और मां सरस्वती के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर प्रचारक वर्ग का शुभारंभ किया. इस मौके पर डॉ. भागवत ने प्रचारक वर्ग के पहले चरण में वर्ग के उद्देश्यों को स्पष्ट किया. प्रचारक वर्ग में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित 31 विविध संगठन के 554 प्रचारक शामिल हुए हैं.

ग्वालियर के केदारपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आगामी 04 नवंबर तक आयोजित इस प्रचारक वर्ग में राष्ट्रीय राजनीति, सामाजिक, मजदूर, किसानों, विद्यार्थियों तथा सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक एवं ग्रामीण, वनवासी, शहरी क्षेत्र में कार्यों पर चर्चा के साथ ही महिला सशक्तीकरण पर विचार विमर्श होगा. इस कार्यक्रम के जरिए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी. इस चार दिवसीय प्रचारक वर्ग में वे कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं, जो सामाजिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रहते हैं.

दरअसल, अखिल भारतीय प्रचारक वर्ग प्रति तीन-चार वर्ष में एक बार होता है. इस बार इस वर्ग के लिए ग्वालियर का चयन किया गया है. वर्ग में स्वाध्याय के साथ सामाजिक जीवन के लिए आवश्यक कार्यों की चर्चा, व्यक्तिगत विकास एवं परस्पर अनुभव साझा किए जाएंगे. प्रचारक वर्ग की सभी व्यवस्थाएं संघ के स्वयंसेवक ही संभाल रहे हैं.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now