आगरा, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कैबिनेट मंत्री Uttar Pradesh सरकार बेबी रानी मौर्य हाथरस से लखनऊ जाते वक्त उनकी कार लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बराबर चल रहे ट्रक से टकरा गई जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गयी, लेकिन इस हादसे में मंत्री सुरक्षित हैं उनको कोई गंभीर चोट नहीं आई.
शुक्रवार को बेबी रानी मौर्य मंत्री Uttar Pradesh सरकार अपनी सरकारी गाडी द्वारा जनपद हाथरस में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद, हाथरस से लखनऊ जा रही थीं. रास्ते में रात्रि करीब 8:45 बजे जनपद फिरोजाबाद के थाना क्षेत्र नसीरपुर अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के 56 किमी0 पर उक्त गाडी के साईड में चल रहे ट्रक नं0-यूपी 80 डीटी 2878 का अचानक टायर फटने के कारण ट्रक साईड से मंत्री की गाडी से टकरा गया जिससे गाडी क्षतिग्रस्त हो गयी . मंत्री को कोई गंभीर चोट नहीं है.
घटना की सूचना पर पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप बच गया. मौके पर पुलिस और यूपीडा कर्मचारियों द्वारा मंत्री को सकुशल पाकर चैन की सांस ली. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को सड़क के किनारे कर मंत्री को दूसरी कार द्वारा रात्रि करीब 9. 20 बजे सकुशल लखनऊ के लिए रवाना किया गया. मंत्री के साथ उनके पति प्रदीप मौर्या साथ थे वह भी सुरक्षित हैं. बेबी रानी मौर्य वर्तमान में Uttar Pradesh सरकार में महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री हैं तथा मूल रूप से आगरा की रहने वाली हैं.
आगरा के भाजपा नेताओं द्वारा मंत्री से मोबाईल फोन पर जब उनका हाल-चाल जाना गया तो उन्होंने बताया कि वह सुरक्षित हैं चिंता की कोई बात नहीं है. अचानक गाड़ी टकराने और झटका लगने के कारण मामूली तौर पर चोट है. इस Road Accident में मंत्री के सुरक्षित रहने की सूचना पर स्थानीय भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली है.
—————
(Udaipur Kiran) / Vivek Upadhyay
You may also like

Satara Doctar Suicide Case: चार बार रेप, 21 बार शिकायत, 4 पन्ने का सुसाइड नोट, सांसद की धमकी, सतारा डॉक्टर केस में खून खौला देने वाले खुलासे

'एलआईसी ने 33,000 करोड़ रुपये अडानी ग्रुप को दिए': कांग्रेस का बड़ा आरोप, जेपीसी-पीएसी जांच की मांग

वर्जिनिटी सर्टिफिकेट ही नहीं, छात्रा के परिवार से की थी दो और डिमांड! मुरादाबाद के मदरसे का डर्टी सच

Skin Care Tips- सर्द मौसम के कारण फट गई है स्किन, तो अपनाएं ये रात में करने वाले ये उपाय

जो हम पर जुमले कसते हैं, हमें जिंदा... अमिताभ बच्चन का पोस्ट देख फैंस परेशान, देर रात बताया अपने दिल का हाल





