सिवनी, 07 नवंबर(Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के सिवनी जिले में स्थित पेच टाइगर रिजर्व में पदस्थ फारेस्टर एस.के.सेराटिया ने शुक्रवार को वन गश्ती के दौरान बारिश के बाद फूलीगो सेप्टिका (Fuligo septica) रहस्यमयी जीव की फोटो कैमरे में कैद की है.
वन विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार,फूलीगो सेप्टिका (Fuligo septica) एक प्लाज्मोडियल स्लाइम मोल्ड की प्रजाति है, जो विशेष रूप से बारिश के बाद पेड़ों की छाल, गीली घास, लॉन और सड़ते हुए कार्बनिक पदार्थों पर पाई जाती है.
यह जीव वैज्ञानिक रूप से प्रोटिस्ट समूह का सदस्य है और अपने पोषण के लिए बैक्टीरिया, यीस्ट तथा कवक पर निर्भर रहता है. वैज्ञानिक इसे प्राकृतिक अपघटक (Decomposer) मानते हैं, जो पर्यावरण में सड़ी-गली वस्तुओं को विघटित कर पोषक तत्त्वों को मिट्टी में लौटाने का कार्य करता है.
अपने विशिष्ट पीले रंग और झाग जैसी आकृति के कारण इसे आमतौर पर डॉग वॉमिट स्लाइम मोल्ड भी कहा जाता है. यह मनुष्यों या पौधों के लिए हानिकारक नहीं होता, बल्कि पारिस्थितिकी तंत्र में संतुलन बनाए रखने में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like

मंदिर में नाबालिग ने राधा-कृष्ण की मूर्ति तोड़ी, श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश

डोटासरा का आरोप, भाजपा ने 28 मुकदमे वाले उम्मीदवार को जिताया, उपचुनाव में मिली कांग्रेस को जनता का समर्थन

उत्तर भारत में बर्फबारी का असर, राजस्थान समेत मैदानी राज्यों में बढ़ी ठंड

आप भी करते हैं शेयरों की खरीद-फरोख्त? शॉर्ट सेलिंग के नियम में बड़े बदलाव की तैयारी

केमिस्ट्री लैब में हुई घटना पर प्रशासनिक दल ने लिया स्थिति का जायजा, विद्यार्थी सुरक्षित




