Next Story
Newszop

बरेली पुलिस ने 266 गुम मोबाइल लौटाए, सात जांबाज़ सिपाही सम्मानित

Send Push

image

बरेली, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस की सर्विलांस टीम और जिले भर के थानों के पुलिसकर्मियाें की मेहनत रंग लाई, जब मई महीने में गुमशुदा 266 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को वापस सौंपे गए। मोबाइलों की कीमत 50 लाख रुपये आंकी है।

एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने शुक्रवार काे रिजर्व पुलिस लाइन स्थित रविंद्रालय सभागार में असली मालिकों को उनके गुम हुए फोन सौंपे। मोबाइल पाते ही लोगों की आंखों में चमक लौट आई, चेहरे मुस्कुरा उठे। जिन लोगों ने फोन वापस मिलने की उम्मीद तक छोड़ दी थी, उनके लिए ये पल किसी इनाम से कम नहीं था।

मोबाइल रिकवरी में सर्विलांस टीम ने बाज़ी मारी। टीम ने अकेले 30 मोबाइल ढूंढ निकाले। इज्जतनगर थाना क्षेत्र से 17, नवाबगंज और सीबीगंज से 16-16, किला से 14, जबकि कोतवाली, बारादरी और भमौरा से 15-15 मोबाइल रिकवर किए गए। सुभाषनगर से 12 और बहेड़ी से 13 मोबाइल वापस लाए गए।

मोबाइल रिकवरी में बेहतर काम करने वाले सात पुलिसकर्मियों को एसएसपी अनुराग आर्य ने दो-दो हजार रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में मुकेश कुमार, किला थाना, संदीप कुमार, सुभाषनगर, सोहेल खां, सीबीगंज थाना, नाजिम हुसैन, भमौरा थाना, मोहम्मद अराफात, अलीगंज थाना, जतिन सक्सेना, फतेहगंज पूर्वी, प्रीतम सिंह, नवाबगंज थाना के सिपाही शामिल रहे।

एसएसपी अनुराग आर्य ने अपने बयान में कहा कि बरेली पुलिस जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए लगातार प्रयासरत है। मोबाइल रिकवरी अभियान से जनता और पुलिस के बीच संवाद और विश्वास की डोर मजबूत हुई है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि हर पीड़ित को न्याय और खोई हुई वस्तुएं वापस मिल सकें।

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Loving Newspoint? Download the app now