राजगढ़,6 जुलाई (Udaipur Kiran) । देश में एक साथ चुनाव होने से लाखों-करोड़ों रुपए की बचत होगी जो विकास कार्यों के काम में आएंेगे, इससे जनता को फायदा मिलेगा। आजादी के बाद से ही चुनाव एक साथ होते थे,पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने स्वार्थवश चुनी हुई सरकार को गिराने का कार्य किया तभी से हर समय चुनाव कार्य हो रहे है। यह बात इंदौर महापौर पुष्पमित्र भार्गव ने शनिवार देर रात पचोर नगर के उत्सव वाटिका में भारतीय जनता पार्टी द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर आयोजित संगोष्ठि में मुख्यवक्ता के तौर पर कही। उन्होंने कहा कि बार बार चुनाव होने से धन की बर्बादी होती है। पहले समय में चुनाव एक साथ होते थे, आपातकाल के बाद चुनाव अलग-अलग होने लगे है, अलग-अलग चुनाव होने के कारण जनप्रतिनिधि व अधिकारी अपने कार्य समय पर नही कर पाते है, इसका असर विकास कार्यों पर पड़ता है। देश में एक साथ चुनाव होने चाहिए, यह बात हम सभी को मिलकर घर-घर पहुंचाना होगा।एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए पहले विधानसभा में प्रस्ताव पास होगा फिर लोकसभा व राज्यसभा में प्रस्ताव पास किया जाएगा। इस कार्य का विपक्ष पुरजोर से विरोध कर रही है, विपक्ष को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से डर लग रहा है कि अगर देश में एक साथ चुनाव होंगे तो भाजपा की ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि अलग-अलग चुनाव होने से प्रशासन और आमजन का कामकाज प्रभावित होता है। पिछले पांच वर्षोें में चुनावों पर 6.5 लाख करोड़ रुपए खर्च हुए यदि एक चुनाव होता तो यह खर्च डेढ़ लाख करोड़ तक सीमित हो सकता था। इस मौके पर सांसद रोडमल नागर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में देश में किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में चर्चा की। राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने कहा कि देश में बार-बार चुनाव होने से अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ता है, इसलिए एक साथ चुनाव होना चाहिए। राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने कहा कि इंदिरा गांधी के शासन में राजनीतिक स्वार्थ के चलते यह व्यवस्था समाप्त की गई। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर, विधायक मोहन शर्मा, अमरसिंह यादव, हजारीलाल दांगी, नगर पंचायत अध्यक्ष विकास करोड़िया, पूर्व विधायक बद्रीलाल यादव, हनुमानप्रसाद गर्ग, पूर्व जिला अध्यक्ष दिलवर यादव, दीपेन्द्रसिंह चैहान, दीपक शर्मा, मोना सुस्तानी, जिला महामंत्री अमित शर्मा सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्वजन, युवा, महिलाएं सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जगदीश नागर एवं आभार विकास करोड़िया ने व्यक्त किया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
श्रीरामपुर में पुलिस की कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली सिगरेट बरामद, दो गिरफ्तार
सद्गुरु मधुपरमहंस जी ने बताए गुरु के सात रूप, कहा : सतगुरु ही आत्मा को अमरलोक पहुंचाता है
बीएसएफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल जम्मू में तीन दिवसीय नवचेतना शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
नटरंग के बाल रंगमंच कार्यशाला का शानदार समापन, हम हैं प्रतिभावान नाटक ने जीता दर्शकों का दिल
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का प्रारंभिक चरण हुआ पूरा