राजगढ़,7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सुठालिया थाना क्षेत्र से दूसरे विवाह से नाराज साले ने अपने साथियों के साथ मिलकर डाॅक्टर जीजा का अपहरण कर लिया. पुलिस ने मंगलवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है वहीं सूचना पर राजगढ़ थाना पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लिया है.
पुलिस के अनुसार सुठालिया में संचालित सहयोग अस्पताल के संचालक डाॅ. लखन सौंधिया ने 24 सितम्बर को भोपाल के आर्य समाज मंदिर से दूसरा विवाह कर लिया था, जिससे ससुराल पक्ष के लोग नाराज हो गए थे. इसी बात को लेकर बीती रात डाॅ.सौंधिया को उसका साला राजेन्द्र उर्फ राकेश व उसके अन्य रिश्तेदार समझाने के लिए आए थे, लेकिन तभी उनमें कहासुनी हो गई. इसके बाद डाॅ.सौंधिया को साले ने अपनी गाड़ी में बैठाया और खिलचीपुर के समीप देवरी गांव ससुराल में ले जाने लगे. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि डाॅक्टर का अपहरण हुआ है,जिस पर राजगढ़ कोतवाली पुलिस ने तात्कालिक कार्रवाई करते हुए नाकेबंदी कर आरोपितों को पकड़ लिया. बाद में सुठालिया पुलिस आरोपितों व अपहृत डाक्टर को सुठालिया लेकर आई. पुलिस ने मामले में राकेश उर्फ राजेन्द्र पुत्र पूरजी सौंधिया निवासी देवरी, रघुवीर पुत्र विक्रमसिंह दहीखेड़ी, बीरम पुत्र दूल्हेसिंह निवासी मीनागांव, पवन पुत्र भगवानसिंह निवासी देवरी और जितेन्द्र पुत्र रतनसिंह निवासी मीनागांव के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. मामले में आशंका जताई गई है कि डाॅक्टर सौंधिया अपनी प्राॅपर्टी दूसरी पत्नी के नाम करने वाला है,समझाइश की बात चल रही थी उसी समय आपस में कहासुनी हो गई,नाराज साले ने अपने अन्य साथियों से कहा कि इसे गाड़ी में बैठाकर लेकर ले चलो गांव में जाकर समझाएंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 23.56 लाख की महाठगी: साइबर क्राइम पुलिस ने गिरोह के एक और सदस्य को किया गिरफ्तार
ड्रम वाली मुस्कान बोली- प्रेग्नेंट हूं, करवाचौथ का व्रत नहीं रखूंगी, बच्चे के लिए अहोई अष्टमी की पूजा करूंगी
उदयपुर : आगजनी और तोड़फोड़ करने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार, मौताणे की मांग को लेकर भड़की थी हिंसा
IPL 2026: ऑक्शन से पहले KKR कर सकती है 3 बड़े खिलाड़ियों को ट्रेड, वेंकटेश अय्यर पर गहराया संकट
उपराष्ट्रपति ने सामाजिक न्याय पहलों में 'सहानुभूति से अवसर' की ओर बदलाव की सराहना की