फारबिसगंज/अररिया, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) ।फारबिसगंज की ‘संवेदना’ संस्था एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश करते हुए सामने आई है। संस्था ने अंचल कार्यालय परिसर में मिले एक लावारिस शव का पूरे सम्मान और प्रोटोकॉल के साथ अंतिम संस्कार किया। यह संस्था लावारिस लाशों को सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई देने का कार्य करती है।
बता दें कि जब शहर में ‘संवेदना’ जैसी कोई संस्था नहीं थी, तो लावारिस शवों के साथ अक्सर दुर्व्यवहार होता था और उन्हें जैसे-तैसे निपटा दिया जाता था। ‘संवेदना’ ही एक ऐसी संस्था है, जो इन बेसहारा शवों को सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार देती है। संस्था के इस मानवीय कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है। यह संस्था समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश देती है कि हर व्यक्ति का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार होना उसका अधिकार है, भले ही उसकी पहचान न हो पाए। ‘संवेदना’ संस्था के इस सराहनीय कार्य के लिए लोग उन्हें साधुवाद दे रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar
You may also like
गज़ब! बार-बार काटने आ रही है नागिन इस किसान से हो गई थी एक बड़ी भूल अब तक 7 बार डंसा`
झील किनारे बॉयफ्रेंड के साथ बर्थडे मना रही थी बेटी, पीछे से आया पिता… फिर आगे जो हुआ`
एक से चार करोड़ रुपए तक में बिकता है ये दो मुंहा सांप, यौनवर्धक दवाई बनाने में होता है इस्तेमाल`
लड़कियों के प्यार में छिपे राज़: जब दूरियां बनती हैं मजबूरी
इन दो ब्लड ग्रुप वालों में सबसे अधिक आते हैं हार्ट अटैक के मामले आप आज से ही हो जाएं सावधान`