जैसलमेर, 31 अक्टूबर . फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल, जोधपुर, राजस्थान द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. एम.एल गर्ग, महानिरीक्षक, फ्रंटियर मुख्यालय, राजस्थान द्वारा रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर दौड का शुभारंभ किया गया. उपस्थित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों द्वारा रन फॉर यूनिटी रैली में भाग लिया गया. यह रैली सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल, जोधपुर से मेहरानगढ क़िले तक सफलतापूर्वक आयोजित की गई. इस रैली में सीमा सुरक्षा बल के ऊंट दस्ते ने भी भाग लिया, जिसका स्थानीय नागरिकों में खास आकर्षण रहा.
यह कार्यकम सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर हर वर्ष 31 अक्टूबर को मनाया जाता है. जिसमें सीमा सुरक्षा बल द्वारा एकता की दौड लगाकर आम नागरिकों के लिए एकता का संदेश दिया जाता है, साथ ही एकता के प्रतीक के रूप में सभी मिलकर शपथ भी लेते हैं .
इस अवसर पर एम.एल गर्ग, महानिरीक्षक द्वारा कहा कि सरदार पटेल ने भारत को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आज का यह आयोजन हमें उनकी प्रेरणा को याद दिलाता है और एकता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है.
—————
/ चन्द्रशेखर
You may also like
वरुण धवन-नताशा ने लाडली का 'लारा' रखा नाम, यहां जानिए अर्थ
दीपावली पर अयोध्या में श्रीराम का पुनरागमन : यतींद्र मिश्रा
जब दीपावली के दिन मनाया गया था शम्मी कपूर का जन्मदिन
Apple ने AI फीचर्स के साथ नया iPad मिनी पेश किया
प्रधानमंत्री ने कच्छ में जवानों के साथ मनाई दिवाली, बोले- हमारी सरकार सीमा के एक इंच से भी समझौता नहीं करती