पानीपत, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत के गांव अलुपुर में बुधवार सुबह चाय बनते समय धमाके के साथ गैस सिलेंडर फटने से घर की छत उड़ गई, साथ ही घर में मौजूद चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। पड़ोसियों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पड़ोसी रविंद्र ने बताया कि हादसा सुबह के समय हुआ। रवि के घर में उस समय चाय बनाई जा रही थी। चाय बनाते वक्त अचानक सिलेंडर का पाइप निकल गया और आग पकड़ ली। आग पकड़ते ही सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे पूरा घर हिल गया और छत उड़ गई। आग और धमाके की वजह से अलमारी, फ्रिज और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जल गया। रवि के घर में हादसे के वक्त चार लोग मौजूद थे, जो सिलेंडर फटने से गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से घायलों को बाहर निकाला।
इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। रविंद्र ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि सिर्फ रवि का घर ही नहीं बल्कि उसके आसपास के कई घरों में भी दरारें आ गई हैं। लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। कई लोग डर के मारे अपने छोटे बच्चों को लेकर खुले इलाके में पहुंच गए। गांव में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में लिया और बाकी सिलेंडरों की जांच की। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सिलेंडर में तकनीकी खराबी की बात सामने आ रही है, लेकिन जांच के बाद ही असली वजह साफ हो पाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
ind vs eng: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में ये खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं रवींद्र जडेजा
Jokes: पप्पू को बीड़ी पीने की लत लग गयी, उसके पिताजी ने लत छुड़ाने के लिए बाबा रामदेव की योगा क्लास में भेजा, पढ़ें आगे..
Malegaon Bomb Blast Case Verdict: मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में एनआईए कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित समेत सभी आरोपियों को किया बरी, जानें अदालत ने क्या कहा?
Jokes: संता का बेटा एकदम जिंदा आदमी जैसी तस्वीर बनाता था, स्कूल के मास्टर- भाईसाहब, आपका बेटा बड़ा शरारती है,. पढ़ें आगे
ind vs eng: भारतीय टीम आज से खेलेगी निर्णायक मुकाबला, इन बदलावों के साथ उतर सकती हैं मैदान में