आरएस पुरा, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मीरा साहिब पुलिस ने 160 ग्राम हीरोइन के साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा उनके पास से दो तेजधार हथियार (टोके), पांच मोबाइल फोन तथा 7000 हजार रुपए नगद राशि के साथ-साथ मामले में एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को भी सीज किया है।
मीरा साहिब पुलिस स्टेशन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान एस.पी मुख्यालय इरशाद अहमद राथर ने बताया कि मीरा साहिब पुलिस की तरफ से एक गुप्त सूचना के आधार पर गांव पृथ्वीपुर में विशेष तलाशी अभियान चलाया जा रहा था और इस अभियान के दौरान जब एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें सवार लोगों ने वहां से भागने का प्रयास किया और पुलिस पर भी हमला करने का प्रयास किया।
इस दौरान पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए गाड़ी को रोका और गाड़ी में सवार 6 लोगों की तलाशी लेने पर उनसे 100 ग्राम हीरोइन बरामद हुई। इसके अलावा उनके पास से दो तेजधार हथियार, पांच मोबाइल फोन तथा नगदी भी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए आरोपियों की पहचान मोहम्मद मनसा पुत्र मोहम्मद मिर्जा निवासी गङू चक फ्लाए मांडाल, मोहम्मद सलीम पुत्र गुलाम हुसैन निवासी हटली मोड कठुआ, मोहम्मद कबीर पुत्र गुलाम रसूल निवासी रियासी, लाल हुसैन पुत्र अब्दुल हुसैन निवासी एलोरा फ्लाए मांडाल, मोहम्मद मुस्ताक पुत्र अब्दुल हमीद निवासी रियासी, अनिल कुमार पुत्र राम दिता के रूप में हुई है जबकि एक अन्य आरोपी आसिफ अली पुत्र शेर बाज निवासी गुर्जर नगर जम्मू जो इनके संपर्क में था उससे 60 ग्राम हीरोइन बरामद हुई है। उसे भी इस मामले में दोषी करार दिया गया है।
उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी मीरा साहिब जयपाल शर्मा की अध्यक्षता में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। आरोपियों के खिलाफ मीरा साहिब पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है की नशा तस्कर हीरोइन कहां से लाते थे और कहां पर सप्लाई करते थे। उन्होंने बताया कि मोहम्मद मनशा एक बड़ा नशा तस्कर है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वह नशा पर काबू पाने में पुलिस का पूरा सहयोग दें और समाज के हर वर्ग के जिम्मेदार लोग भी अपनी जिम्मेदारी को बेहतर तरीके के साथ निभाएं। इस मौके पर एसडीपीओ आरएस पुरा गुरमीत सिंह भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह
You may also like
क्या नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ के समर्थन में अपनी आवाज खो दी?
अनिल कपूर को एयर इंडिया के स्टाफ से मिला खास नोट, जानें क्या लिखा था!
02 जुलाई को मातारानी करेंगी साल का सबसे बड़ा परिवर्तन इन 4 राशियों के जीवन से मिट जायेगा दुख का नामोनिशान
02 जुलाई 2025 की सुबह होते ही इन 4 राशियों को मिलेगा संकट मोचन का वरदान, हर संकट से मिलेगी आजादी
देखें: 3 नई साउथ इंडियन फिल्में और वेब सीरीज जो आपको जरूर देखनी चाहिए