भोपाल, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मालवा और निमाड़ अंचल में शनिवार को इस मानसून में तीसरी बार झमाझम वर्षा हुई। इंदौर में दोपहर दो बजे बाद इंदौर पर छाए बादलों ने गरज-चमक के साथ तेज बौछारों से तरबतर किया। शनिवार को हुई भारी वर्षा के कारण बीआरटीएस, रिंग रोड, सुपर कारिडोर, प्रजापत नगर सहित कई स्थानों पर जल जमाव हुआ और सड़कें लबालब हो गई। इसके कारण दो पहिया व चार पहिया वाहन भी सड़कों पर बंद हो गए और लोग परेशान हुए।
मौसम विभाग के अनुसार, इंदौर में शनिवार को 3.1 इंच बारिश दर्ज की गई। रोबोट चौराहे के पास निचले इलाकों और घरों में भी पानी घुस गया। यशवंत सागर डैम के दो गेट खोले गए। इंदौर के प्रजापत नगर द्वारकापुरी के पास एक सार्वजनिक गणेश समिति का पंडाल गणपति प्रतिमा समेत बह गया। यहां एक कार भी बह गई। वहीं, खरगोन में डेढ़ इंच बारिश हुई। गुना में आधा इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। ग्वालियर, पचमढ़ी, रतलाम, बालाघाट, हरदा, श्योपुर, मंदसौर, धार में भी हल्की बारिश का दौर जारी रहा।
वहीं, बैतूल में गूगल मैप देखकर जा रहे कार सवार उफनती नदी में बह गए। गोताखोरों ने उन्हें बचाया। बड़वानी में राजघाट गांव सरदार सरोवर बांध में बैकवाटर में डूब गया। खरगोन में 24 घंटे में 6 इंच पानी गिर गया। नर्मदापुरम में शनिवार सुबह तवा डैम के 3 गेट खोले गए हैं। सभी गेटों को 3-3 फीट तक खोलकर करीब 15 हजार क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में डैम का जलस्तर 1164 फीट पर दर्ज किया गया है।
इंदौर की बात करें, शहर के पूर्वी हिस्से के मुकबाले पश्चिमी हिस्से पर मेघ ज्यादा मेहरबान हुए। एयरपोर्ट क्षेत्र में शाम 5.30 बजे तक तीन घंटे में 77.7 मिमी वर्षा हुई। वही रीगल क्षेत्र में शाम 7 बजे तक 52.25 मिमी वर्षा हुई। शनिवार को हुई भारी बारिश के साथ इंदौर में अगस्त माह की औसत वर्षा (303 मिमी) कोटे की भी भरपाई हुई। इस मानसून सीजन में अगस्त माह में ही औसत वर्षा का कोटा पूरा हुआ है। इंदौर में इस मानसून सीजन में अब तक 615 मिमी वर्षा हो चुकी है। 30 अगस्त तक मानसून सीजन की औसत वर्षा से 14 प्रतिशत कम वर्षा हुई है। इंदौर में इस मानसून सीजन की औसत वर्षा का कोटा पूरा होने की लिए 314.4 मिमी वर्षा की दरकार है।
भोपाल स्थित मौसम केंद्र के विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में एक द्रोणिका बीकानेर कोटा होते सिवनी होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। वही दक्षिण मप्र ऊपरी हवा का घेरा बना हुआ। इंदौर में शनिवार को दोपहर एक बजे बाद गरज-चमक वाले घने बादल छाए। इसके कारण तेज बौछारों के साथ भारी वर्षा हुई। फिलहाल कोई मजबूत सिस्टम न होने से रविवार को रूक रूककर जारी रहेगी हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
मुस्लिम महिला ने CM योगी को भैया कहकर मांगी मदद, 2 घंटे में मिला खास तोहफा!
कोरबा के श्वेता हॉस्पिटल में चमत्कारी देखभाल : प्रीमैच्योर बच्चे की सफल उपचार यात्रा ने रचा विश्वास का नया अध्याय
ग्रामीण महिलाओं की आवाज़ को समाज तक पहुंचा है दीदी के गोठ कार्यक्रम
दूदू में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास समारोह
जयपुर में फोटोग्राफी के महाकुंभ 'नज़र फोटोग्राफी' एग्जिबिशन का अवॉर्ड समारोह