New Delhi, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जारी इंडियनऑयल नई दिल्ली 2025 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तीसरे दिन मंगलवार की शाम भारत के लिए ऐतिहासिक रही. सुमित अंतिल ने पुरुषों की भाला फेंक F64 और संदीप सिंह सरगर ने F44 वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का परचम बुलंद किया.
टोक्यो पैरालंपिक और दो बार के विश्व चैंपियन सुमित अंतिल ने इस बार भी कमाल दिखाया. शुरुआती चार प्रयासों में लगातार 65 मीटर से अधिक दूरी पर भाला फेंकने के बाद उन्होंने पाँचवें प्रयास में 71.37 मीटर का नया चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पक्का किया. यह उनकी लगातार तीसरी विश्व चैंपियनशिप जीत है.
दूसरी ओर, संदीप सिंह सरगर ने रोमांचक मुकाबले में 62.82 मीटर का थ्रो कर भारत को दूसरा स्वर्ण दिलाया. संदीप ने पिछले वर्ष इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था. इस बार उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से भारत को 1-2 की बढ़त दिलाई.
दिन की प्रतियोगिताओं में ब्राजील के एडेनिलसन रॉबर्टो ने 62.36 मीटर का थ्रो कर F42 वर्ग का विश्व रिकॉर्ड बनाया और कांस्य पदक जीता. वहीं ग्रीस और पोलैंड के एथलीटों ने ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धाओं में नए विश्व रिकॉर्ड स्थापित किए.
मंगलवार शाम तक ब्राज़ील 7 स्वर्ण, 14 रजत और 6 कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर है. पोलैंड (6-1-5) दूसरे और चीन (5-7-4) तीसरे स्थान पर हैं. भारत ने सुमित और संदीप की उपलब्धियों से कुल 4 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य के साथ चौथे स्थान पर मजबूती से कदम जमाए हैं.
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
जम्मू में एनसी यूथ विंग की बैठक, चुनावों को लेकर रणनीति पर जोर
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय!` बस इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब
आंधी-बारिश…यूपी-बिहार से लेकर हिमाचल तक अलर्ट, दशहरे पर दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम?
Pilot Training School: कैसे बनेंगे पायलट? देश में 63% ट्रेनिंग स्कूलों की हालत खराब, DGCA ने दी 'C' रेटिंग, 'A+' या 'A' ग्रेड वाला कोई नहीं
शराब में पानी मिलाकर क्यों पीते हैं` लोग? इसके पीछे की वजह जानिए