औरैया, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . राष्ट्रवाद के अग्रदूत बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय जी द्वारा वर्ष 1875 में रचित राष्ट्रगीत ‘वंदेमातरम’ की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शुक्रवार को देशभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस क्रम में Superintendent of Police औरैया अभिषेक भारती द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र को संबोधित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में ‘वंदेमातरम’ गीत को Indian स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा बताते हुए कहा कि यह गीत केवल राष्ट्रगान नहीं, बल्कि भारत के हर नागरिक की भावना और संकल्प का प्रतीक है. उन्होंने बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के योगदान को नमन करते हुए कहा कि उनकी रचना ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अमिट ऊर्जा का संचार किया.
इस अवसर पर Superintendent of Police ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रगीत की ऐतिहासिक महत्ता से अवगत कराया और कहा कि देशभक्ति केवल शब्दों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसे कर्म के रूप में जीवन में उतारना चाहिए.
कार्यक्रम में अपर Superintendent of Police , क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्षगण, निरीक्षक व अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे. सभी ने प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक उद्बोधन को ध्यानपूर्वक सुना और राष्ट्रहित में अपने दायित्वों के प्रति निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

कटरीना के अलावा 2025 में इन अभिनेत्रियों ने दिया बेबी बॉय को जन्म, धूमधाम से किया घर में स्वागत

अमेरिका जाकर IT सेक्टर में जॉब चाहिए? यहां देखें टॉप-10 कंपनियां, जो दे रहीं सबसे ज्यादा जॉब्स

ये 5ˈ चीज़े खाना शुरू कर दो, खून की कमी जड़ से होगी खत्म। हीमोग्लोबिन लेवल्स को तेजी से बढ़ाने के 100% नेचुरल तरीके﹒

iPhone 18 Pro Leaks: अंडर-डिस्प्ले Face ID और नए कैमरे से ये फोन उड़ा देगा सबके होश!

आईपीएल 2026: एमएस धोनी खेलेंगे, सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने किया कंफर्म




