फिरोजाबाद, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . थाना टूंडला के स्टेशन रोड स्थित सरस्वती नगर में Saturday को एक टेंट गोदाम में आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है लेकिन कोई जनहानि नहीं है.
थाना टूंडला क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित सरस्वती नगर में केनरा बैंक के पीछे एक टेंट हाउस का गोदाम है. Saturday सुबह अचानक टैंट गोदाम से लोगों ने आग की लपटें उठती देखी तो वह हैरान रह गए. शोर होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. टूंडला थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया. गोदाम में रखे कपड़े, सजावटी सामान और अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई, जिससे भारी आर्थिक नुकसान का अनुमान है. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.
टेंट हाउस संचालक उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि गोदाम में शादी और अन्य आयोजनों के लिए रखा कीमती सामान आग की भेंट चढ़ गया. उन्होंने प्रशासन से इस मामले की उचित जांच की मांग की है. पुलिस ने घटना के सम्बंध में आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच जारी है.
सीएफओ सत्येंद्र पांडे का कहना है कि सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया है. आग लगने के कारणों और नुकसान की जांच की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
मुंबई पुलिस ने ड्रग्स के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
कश्मीर पोस्टिंग के चलते बार-बार ठुकरा रहा था शादी का प्रस्ताव: शहीद सुजॉय घोष की मां
अहमदाबाद में 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का धमाकेदार जश्न, शाहरुख खान की वापसी!
प्रियामणि ने दीपिका पादुकोण के बयान पर दी प्रतिक्रिया: काम का लचीलापन जरूरी!
6 साल का इंतजार खत्म! अजय देवगन को रकुल के घरवाले कार से फेकेंगे बाहर, 'De De Pyaar De 2' का पोस्टर देख नहीं रुकेगी हंसी