Top News
Next Story
Newszop

पलवल : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कृषि अभियंता रंगे हाथों रिश्वत लेता पकड़ा

Send Push

पलवल, 29 अक्टूबर . हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सोमवार को जिला पलवल में तैनात सहायक कृषि अभियंता आमीन को 45 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी द्वारा इस रिश्वत की मांग शिकायतकर्ता को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना के तहत सब्सिडी का लाभ देने के बदले में की जा रही थी.

प्रवक्ता ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना के तहत सब्सिडी का पात्र है. इस सब्सिडी का लाभ शिकायतकर्ता को उपलब्ध करवाने के बदले में आरोपी सहायक कृषि अभियंता आमीन द्वारा 45 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है. मामले की पुष्टि करते हुए एसीबी की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई. आरोपी को 45 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. यह पूरी कार्यवाही गवाहों के समक्ष निष्पक्ष व पूरी पारदर्शिता बरतते की गई. आरोपी के खिलाफ हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो फरीदाबाद के पुलिस थाने में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है.

/ गुरुदत्त गर्ग

Loving Newspoint? Download the app now