जौनपुर,05 सितंबर (Udaipur Kiran) । लाइन बाजार थाना अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा कंधरपुर के प्रधानाध्यापक से लूट करने वाले दो अभियुक्तगण को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है।इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन तथा लूट के माल की बिक्री के हिस्से से मिले 21,500 रुपये बरामद किया है।
1 सितंबर को कंधरपुर में सुबह 06.00 बजे सन्तोष कुमार यादव पुत्र श्री बांकेलाल यादव ग्राम-कन्धरपुर. पो0 मुरादगंज गांव में मॉर्निंग वॉक पर टहल रहे थे कि उसी दौरान पीछे से दो लोग पल्सर बाइक से आये और गाड़ी खड़ी करके पिस्टल सटा कर चैन छीनने लगे उनके द्वारा विरोध करने पर पिस्टल से गोली मार दिये जो सन्तोष कुमार यादव के बाये पैर कि जाँघ मे लगी, तत्पश्चात गले से दो चैन छीन कर पिस्टल लहराते हुए भाग गये थे। जिसके सम्बंध में पीड़ित द्वारा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। गुरुवार को क्षेत्र में अपराधियों की गिरफ्तारी के दौरान कंधरपुर लूट कारित करने वाले अभियुक्तगण आकाश यादव व रिषभ यादव को राममनोहर लोहिया स्कूल कलीचाबाद के पास से गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यावाही की जा रही है। अभियुक्त आकाश यादव द्वारा पूछताछ में बताया गया कि घटना में प्रयुक्त बाइक उसकी है। वह लोग रैकी करवाकर सिकड़ी (चैन) पहनने वाले लोगो को चिन्हित करते है, इसके बाद ये लोग सुबह के समय में छिनैती करते है जो लोग अपना चैन आसानी से दे देते है उन्हे छोड़ देते है और जो विरोध करते है उन्हे गोली भी मारते है। अभियुक्तों द्वारा कुछ दिन पहले प्रतापगढ एवं इलाहाबाद में भी सुबह के समय छिनैती की घटना कारित की गई थी। अभियुक्तों द्वारा पढ़ने वाले लडको को पहले खिला पिला कर पैसे का प्रलोभन दिया जाता है। एवं गाड़ी में बैठा कर घुमाते है, जिससे अधिक से अधिक लडके ग्रुप में शामिल हो जाते है। कन्धरपुर वाली घटना में ग्रुप के सदस्य रैकी किये थे। आकाश यादव अपनी मोटर साइकिल दिया था। मोटर साइकिल पल्सर से अन्य सदस्य द्वारा दिनांक 01 सितंबर को गोली मार घटना कारित की गई थी। अभियुक्त रिषभ यादव द्वारा पूछने पर बताया कि जो मेरे पास से पैसा बरामद हुआ है, वह 01 सितंबर को कन्धरपुर में हुई गोली मार कर लूट की घटना में हिस्से का था। हम भी इसी ग्रुप में रहते है। वह योजना बनाने में था। मुझे घटना की जानकारी थी जो भी लूट पाट की घटना होती है लूट का पैसा सभी सदस्यो में ग्रुप चलाने के लिये बटता था।घटनाके संबंध में जानकारी देते क्षेत्राधिकार शहर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि 1 सितंबर को लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कंधरपुर गांव में प्राइमरी विद्यालय के सहायक अध्यापक संतोष कुमार यादव से लूट की घटना किया गया था। आज इस लूट में शामिल दो अभियुक्तों आकाश यादव और ऋषभ यादव को गिरफ्तार किया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। शीघ्र ही अन्य को भी गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
महाराष्ट्र में मुसलमानों के लिए हलाल टाउनशिप? जानिए क्यों मचा है सोशल मीडिया पर बवाल
युवक की हत्या मामले में वांछित चल रहे दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विज्ञान सहायक अध्यापक भर्ती की वैधता चुनौती याचिका पर राज्य सरकार से जवाब तलब
शराब दुकान के अहाता सेंटर से 30 बोरी पानी पाउच जब्त
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 118 शिक्षकों का हुआ सम्मान