Next Story
Newszop

मप्रः संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क एवं एनआईटीटीटीआर के बीच हुआ एमओयू

Send Push

– मंत्री टेटवाल ने संत शिरोमणि ग्लोबल स्किल पार्क में बालिका छात्रावास का किया लोकार्पण

भोपाल, 6 मई . कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल की उपस्थिति में मंगलवार को संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क एवं राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान भोपाल (NITTTR) के मध्य एमओयू हुआ. यह एमओयू तकनीकी शिक्षा, प्रशिक्षण और शोध के क्षेत्र में आपसी सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा.

इस अवसर पर आयोजित टीम बिल्डिंग वर्कशॉप में जुलाई 2024 बैच के 104 विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की. इस वर्कशॉप का उद्देश्य विद्यार्थियों को कॉर्पोरेट जीवन की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करना था. मंत्री टेटवाल ने वर्कशॉप में प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया.

ग्लोबल स्किल पार्क के सीईओ श्री गिरीश शर्मा ने जानकारी दी कि इस समझौते के अंतर्गत दोनों संस्थान फैकल्टी एवं शोधार्थियों के आदान-प्रदान, बहु-विषयक संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम, पाठ्यक्रम डिज़ाइन, छात्रों की इंटर्नशिप एवं प्रशिक्षण, उभरती तकनीकों पर आधारित कौशल विकास कार्यक्रम, तकनीक और अधोसंरचना का साझा उपयोग, तथा इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी एवं शिक्षा विषयों पर कार्यशालाओं एवं सम्मेलनों का आयोजन करेंगे.

इसके साथ ही संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क, भोपाल द्वारा इंडिया एंटरप्राइज आर्किटेक्चर (IndEA) पर अनुसंधान के लिये पीएचडी फेलोशिप एवं अनुदान भी दिया जाएगा. इससे शोध कार्यों को नई दिशा और ऊर्जा प्राप्त होगी. मंत्री टेटवाल ने बताया कि संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क एशिया का एकमात्र संस्थान है, जहाँ विद्यार्थियों को सिंगापुर से प्रशिक्षित विशेषज्ञों द्वारा अत्याधुनिक लैब्स में 20 से अधिक ट्रेड्स में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. संस्थान की नाम मात्र फीस में उच्च गुणवत्ता का कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है. यहाँ से प्रशिक्षित युवा न केवल देश में, बल्कि विदेशों में भी कार्यरत हैं. पार्क से प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों का 100 प्रतिशत कैंपस सिलेक्शन होना इसकी गुणवत्ता और विश्वसनीयता का प्रमाण है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का संकल्प है कि मध्यप्रदेश के युवाओं को आधुनिक ट्रेड्स में विश्व स्तरीय तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाए. ताकि प्रत्येक युवा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें. ग्लोबल स्किल पार्क इसी संकल्प की सशक्त अभिव्यक्ति है, जो युवाओं को आधुनिक तकनीकों, उद्योगों की मांगों के अनुसार कौशल तथा वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार कर रहा है.

संत शिरोमणि ग्लोबल स्किल पार्क में आज का दिन युवाओं के भविष्य निर्माण की दृष्टि से ऐतिहासिक रहा. मंत्री टेटवाल ने 17 करोड़ 54 लाख रूपये की लागत से तैयार बालिका छात्रावास का लोकार्पण किया. इस छात्रावास में 600 छात्राओं को सुरक्षित और सुसज्जित आवासीय सुविधा के साथ अध्ययन के लिए उपयुक्त और अनुशासित वातावरण भी मिलेगा.

प्रत्येक कक्ष में अध्ययन मेज, कुर्सी, बिस्तर, अलमारी तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. छात्रावास परिसर में सर्वसुविधायुक्त मेस भी है. छात्राओं की दैनिक आवश्यकताओं और समस्याओं के निराकरण के लिए एक प्रबंधन समिति भी गठित की गई है, जो छात्राओं के कल्याण के लिए सतत रूप से कार्य करेगी.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now