बीकानेर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य स्तरीय ब्रेंच प्रेस क्लासिक पुरुष आमंत्रण प्रतियोगिता आगामी 13 जुलाई को ओझा सत्संग भवन में आयोजित की जायेगी।
आयोजक आशीष ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि खेलेगा राजस्थान तो बढ़ेगा राजस्थान तथा नशा मुक्त युवा की थीम पर आधारित चार कैटेगरी में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के तीन सौ के करीब प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इसमें राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रिंस जिम बीकानेर द्वारा आयोजित हो रही प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रिंस ऑफ राजस्थान टाइटस से नवाजा जाएगा। स्ट्रांग मैन सब जूनियर, जूनियर, मास्टर को 5100 रुपये का नगद पुरस्कार व स्ट्रांग मैन सीनियर में 11000 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा। सत्यनारायण व्यास, सुशील व्यास ने प्रतिभागी प्रतियोगिता शुल्क 500 रुपये देकर शामिल हो सकता है। आयोजन के समय तकनीकी सहायता के राजस्थान पावर लिफ्टिंग संघ उदयपुर रहेगा।
प्रेस वार्ता के दौरान विजेताओं को दी जाने वाली ट्रांफियों व मैडल्स का लोकार्पण भी किया गया। आयोजन से जुड़े सुशील व्यास ने बताया कि विजेताओं को व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किये जाएंगे। सभी प्रतियोगियों को मैडल, शेकर व गिफ्ट हैम्पर दिया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई
उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे
क्या हैं 'आंखों की गुस्ताखियां' के गाने जो दिल को छू लेते हैं? जानें फिल्म की राइटर मानसी बागला की राय!
क्या है खुशी भारद्वाज का अनुभव 'क्रिमिनल जस्टिस' में पंकज त्रिपाठी के साथ?
श्रीदेवी का तमिल सिनेमा में धमाकेदार आगाज़: जानें उनकी नई फिल्म के बारे में!