देवरिया, 23 मई . खुखुंदू थाना क्षेत्र के खजुरी करौता गांव में गुरुवार की रात्रि में कुशीनगर से आई थी . बरात में भोजन करते समय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई . हत्या के बाद बरात में भगदड़ मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी .
कुशीनगर जिले के रामपुर झुरियां गांव से खुखुंदू थाना क्षेत्र के खजुरी करौता के टोला मठ केश्वरराम में अनिल गिरी के घर बरात आई थी. बरात में कुशीनगर जिला के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के रामपुर के रहने वाला तेज बहादुर उर्फ राजन यादव (35 ) भी आए हुए थे . इसी बीच पंडाल में भोजन करते समय पीछे से एक युवक ने उसे गोली मार दी और फरार हो गया. जिससे बरात में भगदड़ मच गई.
घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी . परिवार के लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया . जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि खुखुन्दू थाना क्षेत्र के खजुरी करौता में जहां रात्रि में सूचना मिली कि एक बारात कुशीनगर से आई हैं. जिसमें राजन यादव भी आए हुए थे . बारात स्थल पर गोली चलने की घटना हुई है. तत्काल परिजन इनको मेडिकल कॉलेज लेकर गए . जहां डॉक्टरों ने इनको मृत घोषित कर दिया. बॉडी को मोर्चरी में रखा गया हैं. केे स दर्ज कर लिया गया हैं.
घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक और फोरेंसिक टीम, सर्विलांस टीम, स्वाट टीम व स्थानीय थाने की पुलिस के साथ कर लिया गया है. पुलिस की टीमें लगी हुई हैं. जल्द ही घटना का अनावरण कर लिया जाएगा..
/ ज्योति पाठक
You may also like
हरियाणा : ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर बेसमेंट खुदाई के दौरान मिट्टी ढही, दो महिला मजदूरों की मौत
वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स के चौथी तिमाही के शुद्ध लाभ में 64 प्रतिशत से अधिक की गिरावट
मॉस्को में ड्रोन हमला, भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की फ्लाइट हवा में लगाती रही चक्कर
बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए कार्य करना होगा: विधायक बुटोला
ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र काे जारी किया नाेटिस