– राजग के लिए भावनात्मक हथियार बनकर उभरी हैं जंगलराज की यादें
पटना, 08 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Bihar विधानसभा चुनाव-2025 के दूसरे चरण में अब सियासी संग्राम पूरी तरह से मैदान में है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के चुनाव अभियान में वायरल हो रहे गानों को निशाने पर लिया है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये गाने ही बता रहे हैं कि राजद जंगलराज की वापसी के लिए कितना बेचैन है. इन गीतों में गरीब, दलित और अति पिछड़े समाज के लोगों को डराने की कोशिश साफ झलकती है. राजद के चुनाव अभियान के एक गीत की बोल है ‘आयेगी भैया की सरकार, बनेंगे रंगदार….
प्रधानमंत्री मोदी ने इस गीत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनके प्रचार में अपराध, गुंडागर्दी और परिवारवाद की जय-जयकार होती है, वह सत्ता में आए, तो Bihar फिर उसी अंधेरे दौर में चला जाएगा, जिससे बाहर निकालने में जनता को 15 साल लगे. जनता अब गानों और पिछली सरकारों के रिकॉर्ड को तौल रही है.
राजद के गाने सुनिए और Bihar का भविष्य समझिए
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूट्यूब पर चल रहे राजग समर्थकों के प्रचार गानों का जिक्र करते हुए कहा कि इन गीतों को सुनकर ही Bihar के लोगों को समझ जाना चाहिए कि अगर राजद की सरकार आ गई, तो Bihar का क्या होगा? जिनके गानों में अपराधियों की जय-जयकार… सोचिए, उनके राज में क्या होगा?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये लोग पहले भी Bihar को जात-पात की राजनीति में उलझाए रहे और अब गीत-संगीत के जरिए भावनाओं को भड़काने में जुटे हैं. लेकिन Bihar की जनता समझदार है, वह अब डर की नहीं, विकास की राजनीति चाहती है. आज गरीब का बेटा स्कूल जा रहा है, बेटी बैंक खाता खोल रही है, घर में बिजली और गैस है. जो अतीत के अंधेरे को वापस लाना चाहते हैं, वे जनता की उम्मीदों से खेल रहे हैं.
फिर लौटा जंगलराज बनाम सुशासन का पुराना सवाल
प्रधानमंत्री के इस बयान ने चुनावी बहस को फिर उसी केंद्र में ला दिया है, जहां Bihar की राजनीति कई बार गुजर चुकी है जंगलराज बनाम सुशासन. राजनीतिक विश्लेषक लव कुमार मिश्र कहते हैं कि नरेन्द्र मोदी ने इस बयान से एक ही बार में कई निशाने साधे हैं, जातीय राजनीति पर हमला, पुराने डर की याद दिलाना और गरीब तबकों के मन में स्थिर शासन की चाह पैदा करना शामिल है. —————
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like

'अगर वे ऐसा करते हैं...' पाकिस्तान ने किया परमाणु परीक्षण तो क्या करेगा भारत, राजनाथ सिंह ने दे दिया जवाब

फिलीपींस में एक साल की राष्ट्रीय आपदा घोषित, सुपर टाइफून फंग-वोंग को लेकर सरकार अलर्ट

Ranji Trophy 2025-26: मेघालय के आकाश कुमार ने रचा इतिहास, प्रथम श्रेणी इतिहास में जड़ा सबसे तेज अर्धशतक

मीरा रोड के फॉरेस्ट रूफटॉप होटल में चल रहा था हुक्का पार्लर, पुलिस के पहुंचने पर मचा हड़कंप

गुरुग्राम पुलिस ने ऑटो में पकड़ा 20 किलो से अधिक अवैध गांजा




