नई दिल्ली, 09 मई . केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना ब्रिगेड पर आत्मघाती और पंजाब के जालंधर में ड्रोन हमले के दावे को खारिज कर दिया. कहा गया है कि सोशल मीडिया पर चल रही यह खबरें और वीडियो फर्जी है.
भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) की फैक्ट चेक शाखा ने पाया कि जम्मू-कश्मीर में सेना की किसी भी छावनी पर कोई ‘फिदायीन’ या आत्मघाती हमला नहीं हुआ और जालंधर में ड्रोन हमले का दावा करने वाला वीडियो एक खेत में लगी आग की घटना से संबंधित है.
उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित नौ प्रमुख आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान ने रात को भारत के कई सैन्य और नागरिक क्षेत्रों खासकर जम्मू शहर में हमला करने की कोशिश की. उसे भारतीय सुरक्षाबलों ने पूरी तरह विफल कर दिया.
इस बीच सोशल मीडिया पर राजौरी में फिदायीन हमले की फर्जी खबर तेजी से वायरल होने लगी. पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने एक्स हैंडल पर लिखा, ”राजौरी, जम्मू और कश्मीर में सेना की एक ब्रिगेड पर ‘फिदायीन” हमले के बारे में फर्जी खबरें प्रसारित हो रही है. किसी भी सेना कैंट पर ऐसा कोई फिदायीन या आत्मघाती हमला नहीं हुआ है. भ्रामक बनाने और भ्रम पैदा करने के इरादे से किए गए इन झूठे दावों के झांसे में न आएं.”
—————
/ मुकुंद
You may also like
SM Trends: 11 मई के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
युद्ध विराम की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से लगे रोकः दिग्विजय सिंह
अगले जन्म में भी कांग्रेसी जनता का प्रतिनिधि नहीं हो सकते : भबेश कलिता
उंगली की चोट से उबर रहे हैं आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार
आपकी जमीन पर कब्जा? जानें कानूनी मदद से कैसे पाएं हक वापस