इंदौर, 28 अप्रैल . शहर के पलासिया थाना क्षेत्र के साकेत नगर में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निज सचिव रवि विजयवर्गीय पर सोमवार को चाकू से हमला हुआ है. यह हमला कैब ड्राइवर द्वारा किया गया है. सूचना के बाद अस्पताल में मंत्री समर्थक लोग और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मिलने के लिए पहुंचे. पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है.
पुलिस के मुताबिक साकेत नगर में रहने वाले बीजेपी नेता रवि विजयवर्गीय के बेटों को रेलवे स्टेशन जाना था. इसके लिए उन्होंने उबर कंपनी से कैब बुक की थी. कैब में लगैज रखने को लेकर इनका आपस में विवाद हो गया. विवाद को देखते हुए रवि घर से बाहर आया और समझाने लगा. इस दौरान ड्राइवर ने चाकू से हमला कर दिया. रवि को चाकू से हाथ, पेट और सीने पर चोट लगी है. इसके चलते उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल उनकी हालत ठीक है.
मामले में पुलिस ने कैब ड्राइवर शैलेष पुत्र रमेश अहिरवार निवासी रविदासपुरा को हिरासत में ले लिया है. घटना में इस्तेमाल किए चाकू और कार भी जब्त कर ली गई है. पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है. प्राथमिक पूछताछ में आरोपित ने भी लगैज के विवाद में चाकू से हमला करना स्वीकार किया है.
तोमर
You may also like
लड़की को ऑटो में उठाकर ले गया ड्राइवर, संबंध बनाकर प्राइवेट पार्ट में भर दिया ब्लेड और पत्थर ⤙
महाकुंभ में इशिका तनेजा ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, अपनाया साध्वी जीवन
10वीं पास चार दिन की ट्रेनिंग ले बना डॉक्टर! तीन साल तक मरीजों की जान से खेला,हर दिन किया 70-80 मरीजों का इलाज ⤙
उज्जैन में रिश्तेदारों द्वारा जहर पीने का चौंकाने वाला मामला
बीकानेर में प्रेमी जोड़े की शादी ने पुलिस को किया हैरान