हिसार, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 1 से 13 अगस्त तक एशियाई महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 में ओडीएम महाविद्यालय की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा भावना शर्मा 48 कि.ग्रा. भार वर्ग में देश की तरफ से खेलेंगी। महाविद्यालय के निदेशक डॉ. अजीत सिंह ने बुधवार काे शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भावना शर्मा एक बेहतरीन बॉक्सर हैं और उन्हें उम्मीद है कि भावना शर्मा इस प्रतियोगिता में मैडल जीत कर देश की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रतिमा कुमार ने भी भावना को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भावना शर्मा निश्चित तौर पर मैडल जीत कर अपने देश, महाविद्यालय व परिवार का नाम रोशन करेगी। उन्होंने कहा कि ओडीएम महाविद्यालय में खेलों के लिए बेहतरीन सुविधाओं के साथ-साथ अनुभवी कोच भी हैं जिसके चलते यहां के विद्यार्थी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
सौरभ भारद्वाज ने रेखा गुप्ता को लिखा पत्र, डिसिल्टिंग मामले में एसीबी जांच की मांग
विशाल चंद्रशेखर ने पत्नी सिंदूरी को खास अंदाज में दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, बोले- 'मैं तुम्हारे जैसा बनना चाहता हूं'
जापानी बाबा वेंगा उर्फ रियो तात्सुकी की जुलाई में सुनामी आने की भविष्यवाणियां हुईं सच, लोग हैरान
14 साल की लड़की ने दिया बच्चे को जन्म, डॉक्टरों ने बुला ली पुलिस… फिर खुला होश उड़ा देने वाला राज
न नहाता है न ब्रशˈ करता है… महिला ने पति पर किया मुकदमा कोर्ट ने सुनाया ऐसा फैसला