काेरबा 22 अप्रैल . कोरबा जिले में स्थित एसईसीएल की कुसमुंडा खदान में आज (मंगलवार) सुबह 6 बजे से कोल परिवहन बंद कर दिया गया है. यह हड़ताल छत्तीसगढ़ किसान सभा और भू विस्थापित रोजगार एकता संघ के नेतृत्व में की जा रही है, जिसमें कुसमुंडा, गेवरा, दीपका और कोरबा क्षेत्र के प्रभावित गांवों के भू विस्थापित शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ किसान सभा और भू विस्थापित रोजगार एकता संघ के प्रमुख मांगे है जिसमें लंबित रोजगार प्रकरणों का तत्काल निराकरण और आउटसोर्सिंग कार्यों में प्रभावित भू विस्थापितों को रोजगार प्रदान करना. विस्थापित सभी परिवारों को बसावट देना और बसावट गांव में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना.
खमहरिया की जमीन किसानों को वापस करना सहित नए पुराने नाम पर मुआवजा कटौती बंद करना आदि प्रमुख मांगे हैं.
-हड़ताल का प्रभाव
हड़ताल के कारण कुसमुंडा खदान में कोल परिवहन पूरी तरह से बंद है, जिससे उत्पादन और आपूर्ति पर असर पड़ सकता है. भू विस्थापितों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
-आंदोलन की चेतावनी
छत्तीसगढ़ किसान सभा और भू विस्थापित रोजगार एकता संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द से जल्द पूरी नहीं की जाती हैं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. भू विस्थापितों ने सरकार और एसईसीएल प्रबंधन से मांग की है कि उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं.
—————
/ हरीश तिवारी
You may also like
बिहार को मिलेगी पहली वंदे मेट्रो, 24 अप्रैल से जयनगर-पटना के बीच दौड़ेगी रैपिड रेल
पड़ोसी की छत से गेंद लेने गया बच्चा… रोता हुआ लौटा, कहा- आंटी बहुत गंदी हैं▫ ι
Nancy Tyagi's Inspiring Journey: From UPSC Aspirant to Fashion Icon – See Her Best Looks
8 में से 5 मैच हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अब कैसे IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचेगी?
महिला वैज्ञानिक ने साइंस लगाकर खत्म किया पूरा परिवार, धीमा जहर देकर 0 दिन में ली 5 की जान ι