रांची, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार ने लोहरदगा के प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और होटलों में प्रवेश के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। यह कार्रवाई तब हुई जब एक युवती ने ई-मेल के माध्यम से अमित कुमार सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
इस शिकायत पर झारखंड पुलिस की एडीजी (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) प्रशिक्षण सह आधुनिकीकरण ने मामले की जांच की।
जांच में, युवती की ओर से लगाए गए आरोप को सत्य पाया गया। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि अमित कुमार सिंह ने शिकायतकर्ता पर अपनी शिकायत वापस लेने और सबूत मिटाने के लिए दबाव भी बनाया था।
एडीजी ने अपनी जांच रिपोर्ट में अमित कुमार सिंह के इस कार्य को अत्यंत निंदनीय बताया। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि अमित कुमार सिंह ने अपने पद की गरिमा को भी धूमिल किया है।
इन्हीं गंभीर निष्कर्षों और जांच रिपोर्ट के आधार पर, अमित कुमार सिंह को झारखंड सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2016 के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान, अमित कुमार सिंह का मुख्यालय डीआईजी रांची के कार्यालय में रहेगा। इस दौरान उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता ही मिलेगा। इसके अतिरिक्त, उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी चलाई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
PPF खाता: करोड़ों की संपत्ति बनाने का बेहतरीन तरीका
आज का वृषभ राशिफल, 18 जुलाई 2025 : दिन खर्चीला रहेगा, सजग और सतर्क रहना चाहिए
PPF से सिर्फ सेविंग नहीं अब बनाएं करोड़ों की संपत्ति… जानिए वो फार्मूला जो बदल देगा आपकी फाइनेंशियल लाइफ˚
हिंदू होने के बावजूद बीफ और सूअर का मांस खाते हैं ये 4 क्रिकेटर, शराब के नशे में भी रहते हैं चकनाचूर˚
सोया हुआ भाग्य जगाना हो तो करें इन चीजों का गुप्त दान, बनते हैं रुके हुए काम और मिलती है अद्भुत सफलता˚