नई दिल्ली, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । मराठा सैन्य परिदृश्य को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कर लिया गया है। इसके साथ ही यह मान्यता प्राप्त करने वाली भारत की 44वीं संपत्ति बन गई है। शुक्रवार को पेरिस में विश्व धरोहर समिति के 47वें सत्र में यह निर्णय लिया गया। यह वैश्विक सम्मान भारत की चिरस्थायी सांस्कृतिक विरासत के जश्न का प्रतीक है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना की तथा भारतवासियों को इसके लिए बधाई दी।
भारत के मराठा सैन्य परिदृश्य
मराठा सैन्य परिदृश्य 12 किलों और दुर्गों का एक नेटवर्क है, जो 17वीं-19वीं शताब्दी में मराठा शासकों की असाधारण सैन्य प्रणाली एवं रणनीति का प्रतिनिधित्व करता है। महाराष्ट्र के 390 से अधिक किलों में से केवल 12 को इस नामांकन के तहत चुना गया था। मराठा सैन्य परिदृश्य में 12 किले हैं। इसमें सालहेर किला, शिवनेरी किला, लोहगढ़, खंडेरी किला, रायगढ़, राजगढ़, प्रतापगढ़, सुवर्णदुर्ग, पन्हाला किला, विजय दुर्ग, सिंधुदुर्ग और जिंजी किला शामिल है। इनमें से आठ किले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित हैं, जबकि शेष चार महाराष्ट्र सरकार के पुरातत्व और संग्रहालय निदेशालय के अधीन हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
आज 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में मुख्यमंत्री अंतरित करेंगे 1503 करोड़ रुपये
इन कारणों की वजह से पति नही बनाना चाहते है सम्बन्ध, जब पति नज़दीकियों से कतराने लगें तो इन संकेतों को न करें नज़रअंदाज़ '
रेलवे फाटक बंद, स्कूल, मजदूरी और आस्था पर असर
पुलिस मुठभेड़ में गौतस्कर के पैर में लगी गोली
डूंगला के मंदिर में तोड़ फोड़ करने वाला पकड़ा, तलाशी में जिंदा कारतूस के साथ एक अन्य चढ़ा हत्थे