सरायकेला, 26 अप्रैल .
जिले के चांडिल अनुमंडल के नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत झीमडी गांव में एक विशेष समुदाय के युवक ने दूसरे समुदाय की युवती के कथित अपहरण के बाद क्षेत्र में भारी तनाव फैल गया. घटना के बाद दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई और उग्र भीड़ ने आरोपित युवक के पक्ष के दो घरों को आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही चांडिल अनुमंडल प्रशासन हरकत में आया. पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद बिंद, अनुमंडल पदाधिकारी विकास राय, चांडिल थाना प्रभारी दिलशान बिरुवा तथा तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश शाही समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार को आरोपित युवक तस्लीम अंसारी ने हथियार के बल पर एक बालिग युवती का कथित रूप से अपहरण कर लिया था. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि युवक युवती को दिल्ली ले जाकर बेचने की साजिश रच रहा था. युवती की मां ने इस संबंध में नीमडीह थाना प्रभारी संत कुमार को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन कथित तौर पर उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. शनिवार को युवती की सकुशल बरामदगी और आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया, जिसके दौरान दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हुई. पत्थरबाजी में कई पुलिस वाहन और एक ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया.
वहीं करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को लगभग एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी.
झड़प के दौरान आक्रोशित भीड़ ने आरोपित पक्ष के दो घरों में आग लगा दी. फिलहाल गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
—————
/ Abhay Ranjan
You may also like
शशि कपूर: एक प्रेम कहानी जो 33 सालों तक अकेलेपन में बसी रही
कपड़े उतरवाने के लिए माधुरी के पीछे पड़ा था ये डायरेक्टर। नाम जानकार रह जाओगे हैरान ⤙
बॉलीवुड की ये फेमस एक्ट्रेस, जिसने दी 38 हिट फिल्में, भरी जवानी में ही बनी 34 लड़कियों की मां ⤙
अक्षय तृतीया 2025: चंद्रदेव का मंगल के नक्षत्र में गोचर, इस राशि वालों की दूर होंगी परेशानियां
रेखा का सिंदूर रहस्य: राष्ट्रपति के सवाल पर खुला राज