औरैया, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जूम मीटिंग के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं और विभागीय कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कई विभागों में संतुष्टि प्रतिशत कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए.
डीएम ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों और आवेदन पत्रों का गुणवत्तापूर्ण एवं संतुष्टिपूर्ण निस्तारण आज ही सुनिश्चित किया जाए, जिससे संतुष्टि प्रतिशत में अपेक्षित बढ़ोतरी हो सके. उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही या धीमी कार्यवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
समीक्षा के दौरान जिला दिव्यांगजन अधिकारी, अधिशासी अभियंता आवास विकास परिषद, खण्ड विकास अधिकारी सहार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, दुग्ध विकास विभाग, चकबंदी अधिकारी सहित कई विभागीय अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए.
डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि योजनाओं से संबंधित लंबित प्रकरणों की स्थिति आज ही शून्य की जाए, ताकि कोई भी आवेदन बिना निस्तारण के न रहे. उन्होंने जोर दिया कि समय पर कार्यवाही से जरूरतमंदों को लाभ मिलता है और शासन की मंशा भी पूर्ण होती है. साथ ही “विकसित Uttar Pradesh–समर्थ Uttar Pradesh” अभियान में सहभागिता बढ़ाने पर भी जोर दिया.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

क्या बारिश बनेगी भारत-ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मैच में विलेन? जानें कैसा रहने वाला है मुंबई का मौसम

भारत में प्रदूषण का भयावह असर: 17 लाख से अधिक लोगों की गई जान, रिपोर्ट में जलवायु परिवर्तन को ठहराया जिम्मेदार

दक्षिण कोरिया बनाएगा परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी, ट्रंप की हां

बिहार का विकास और OBC घोषणापत्र का वादा… जानें दरभंगा में क्या-क्या बोले राहुल गांधी, NDA पर साधा निशाना

दिल्ली में आर्टिफिशियल रेन अभी दूर पर सियासी बारिश भरपूर, AAP और BJP के बीच छिड़ा 'शब्द संग्राम'





