बलरामपुर, 30 अप्रैल . बिहार राज्य के औरंगाबाद लोकसभा के पूर्व सांसद भाजपा नेता सुशील कुमार सिंह एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के छत्तीसगढ़ के प्रभारी बुधवार को रामानुजगंज पहुंचे. जहां ललिता नारायण सिंह और पारिवारिक सदस्य सृष्टि नारायण सिंह राष्ट्रीय संगठन महासचिव महिला विंग, अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के रामानुजगंज स्थित निवास पर स्थानीय भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सुशील सिंह का ज़ोरदार स्वागत किया.
पूर्व सांसद ने पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ से परिचय बैठक कर विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की एवं कार्यकर्ताओं को बिहार चुनाव में आने हेतु आमंत्रित किया. उन्होंने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है, जिसके तहत हर प्रवासी बिहारी तक पहुंचने की भाजपा ने मिशन बिहार के तहत एक व्यापक योजना बनाई है.जिसके तहत पार्टी के नेता अलग-अलग राज्यों में बसे बिहार के लोगों के साथ मुलाकात करेंगे. इसके लिए एक विशेष टीम गठित की गई है, जो प्रमुख शहरों में जाकर लोगों को भाजपा के साथ प्रवासी बिहारियों को जोड़ने का काम करेंगे.
आगे उन्होंने बताया कि, बिहार में एनडीए सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी साथ साथ प्रवासी बिहारियों से आगामी विधानसभा चुनाव में सहयोग देने की अपील की जाएगी. सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस कार्यक्रम को व्यापक प्रचार किया जाएगा.
पूर्व सांसद ने बताया कि लगभग 2 करोड़ बिहारी रोजगार की तलाश में देश भर के विभिन्न राज्यों में बसे हुए हैं, जिनसे संपर्क करने के लिए देश भर में 75 से अधिक प्रवासी टोलिया बनाई गई है.जो अगले 5 महीने तक बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए काम करेगी.
कार्यक्रम के तहत विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक समूह से संवाद किया जाएगा. इस स्वागत एवं सार्थक चर्चा के दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैया लाल अग्रवाल, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरुण केसरी, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री शैलेश गुप्ता, युवा मोर्चा महामंत्री अश्वनी गुप्ता , जनपद उपाध्यक्ष सुनील तिवारी, नारद यादव, पूर्व पार्षद उमेश सिंह गहरवार संजय गुप्ता, धर्म प्रकाश केसरी एवं पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिति रही.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
एक्शन में नोएडा प्राधिकरण, भंगेल एलिवेटेड रोड एवं जन स्वास्थ्य कार्यों का निरीक्षण, दो एजेंसियों पर जुर्माना
पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं में दहशत, सता रहा भारत के हमले का डर, स्टैंडबाय पर नौसेना के जहाज और...
लड़की ने ऑनलाइन Order किए पैड्स, SWIGGY ने साथ में भेजी ऐसी चीज! देखकर हो जाएंगे हैरान 〥
मोदी सरकार कराएगी जातिगत जनगणना, फ़ैसले की वजह को लेकर क्या कह रहे हैं नेता और जानकार?
Poco F7 Receives IMDA Certification, Launch Imminent as Redmi Turbo 4 Pro Global Twin