जयपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा 23 करोड़ 42 लाख रूपए की लागत से कृष्णा सर्किट के अंतर्गत निर्मित म्यूजियम ऑफ ग्रेस का रविवार को अवलोकन किया। इस म्यूजियम ऑफ ग्रेस में पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय के इतिहास और महात्म्य आदि को विस्तृत रूप से भव्य चित्रों, श्रव्य एवं दृश्य माध्यमों से प्रस्तुत किया गया है। उपमुख्यमंत्री ने इस म्यूजियम की प्रशंसा की तथा कहा कि इस का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करें ताकि आमजन यहां आकर गौरवशाली इतिहास को समझ सकें।
अवलोकन के दौरान एक प्रस्तुति के माध्यम से बताया गया कि पुष्टिमार्ग की विरासत को प्रदर्शित करते हुए आगंतुकों को एक अनुभवात्मक और गहन यात्रा पर ले जाना हमारा प्रमुख उद्देश्य है। हम उन श्रद्धालुओं के भक्ति अनुभव को और समृद्ध करना चाहते हैं जो नाथद्वारा आकर आध्यात्मिक पवित्रता और भगवान श्रीकृष्ण के कृपालु हाथों की तलाश करते हैं। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए संग्रहालय के हॉल सावधानीपूर्वक तैयार किए गए स्थिर और डिजिटल प्रतिष्ठानों के माध्यम से आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। इन प्रतिष्ठानों में पुष्टिमार्ग की कथा को उसकी स्थापना से लेकर वल्लभ-कुल, सेवा और उत्सवों तक क्रमबद्ध ढंग से प्रस्तुत किया गया है। ये प्रतिष्ठान श्रीनाथजी की सेवा की विशद उदारता को मूर्त रूप देते हैं और दर्शकों को श्री वल्लभाचार्य की पुष्टिमार्गीय शिक्षाओं से मिलने वाले परमानंद और उल्लास में लीन करते हैं।
पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हमारा लक्ष्य विशेष रूप से युवा पीढ़ी तक पहुँचना, उनकी संवेदनशीलता को आकर्षित करना और आध्यात्मिक दर्शन में अर्थ की उनकी खोज का उत्तर देने का प्रयास करना है।
उल्लेखनीय है कि पुष्टिमार्ग मध्यकाल में वैष्णव धर्म के पाँच महान संप्रदायों में से एक के रूप में उभरा। इस आंदोलन की स्थापना श्री वल्लभाचार्य ने की और आज बड़ी संख्या में अनुयायी इस परंपरा का पालन करते हैं। इस संप्रदाय का दार्शनिक आधार शुद्धाद्वैत दर्शन या शुद्ध अद्वैतवाद है, जो इसे वैष्णव परंपरा में विशिष्ट बनाता है। पुष्टिमार्ग परंपरा कृष्ण को सर्वस्व और सर्वस्व को कृष्ण के रूप में स्वीकार करती है। इस दौरान नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, जगदीश पालीवाल, समाजसेवी माधव जाट आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
4 दिन में ही FASTag Annual Pass के 5 लाख यूजर, Rajmargyatra ऐप बना टॉप सरकारी App
उत्तराखंड में हादसे के दौरान करौली का जवान लापता, 2 महीने पहले हुई थी नौकरी ज्वॉइन, MLA हंसराज ने किया निरीक्षण
ये है 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण. 18 गंभीरˈ बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश
महिला को सालों से आती थी डकारें डॉक्टर के पासˈ गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन
शिक्षा नीति के पाँच वर्ष पूरे होने पर सीयूजे में राष्ट्रीय सम्मेलन, शैक्षणिक नेतृत्व को बताया परिवर्तन का आधार