उज्जैन, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उज्जैन रेलवे स्टेशन पर sunday सुबह इंदौर के समीप हातोद निवासी एक महिला की अचानक तबीयत खराब हो गई. रिश्तेदार उसे चरक अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां परीक्षण के बाद चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
जीआरपी ने बताया कि विद्याबाई (50) पत्नी रामप्रसाद पटेल निवासी ग्राम बगारा हातोद अपने रिश्तेदारों के साथ खाटूश्याम के दर्शन करने गई थी. sunday सुबह चित्तौडग़ढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से सभी लोग उज्जैन स्टेशन उतरे थे. सुबह 6 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर इंदौर जाने के लिए सभी यात्री ट्रेन उसमें सवार होने लगे. उसी दौरान विद्याबाई को सीने में दर्द हुआ और वह गिर पड़ी. पुलिस ने मर्ग कायम किया है.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
बोलेरो और ट्रक की टक्कर में पांच लाेगों को मौत, पांच घायल
देवासः भूमि अधिग्रहण के विरोध में 17 दिन से अनशन कर रहे किसानों के बीच पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
बवासीर का सिर्फ 7 दिन में जड़` से सफाया कर देगा रीठा, ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप!!.
सड़क पर तड़प रही थी लड़की ड्राइवर` ने टैक्सी बेचकर कराया इलाज बदले में लड़की ने उसके साथ जो किया वो आपको भी कर देगा हैरान
प्रेगनेंट पत्नी को 50 फीट ऊंची पहाड़ी` से धक्का देकर समझा काम खत्म लेकिन जो हुआ उसके बाद पति की भी उड़ गई होश