– नैरोबी में मनाया गया मप्र का स्थापना दिवस, Chief Minister ने किया वर्चुअली संबोधित, कहा-हमारा दूसरा घर है केन्या
भोपाल, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि केन्या हमारा दूसरे घर जैसा है. Madhya Pradesh और Chhattisgarh मूल के सैकड़ों परिवार काफी लंबे समय से केन्या में रह रहे हैं. पिछले तीन वर्षों से इन दोनों राज्यों के मूल निवासी संगठित होकर बेहद प्रभावी तरीके से हमारी संस्कृति और हमारी परम्पराओं का गौरव बढ़ा रहे हैं. वहां अपनी मेहनत, ईमानदारी और कर्मठता एवं जीवटता के बल पर केन्या की प्रगति और विकास के भागीदार बने हुए हैं. केन्या के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक जीवन में सक्रिय योगदान दे रहे हैं. केन्या और Madhya Pradesh का रिश्ता गौरव और परंपरा का प्रतीक है.
Chief Minister डॉ. यादव Saturday देर शाम भोपाल स्थित अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केन्या की राजधानी नैरोबी में आयोजित Madhya Pradesh स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारे लोग विदेश की धरती पर भी अपनी पहचान और संस्कृति को दृढ़ता से जीवित रखे हुए हैं. एकता की शक्ति इस कार्यक्रम में भी नजर आ रही है. इस मौके पर Indian समुदाय के सदस्यों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और Madhya Pradesh की समृद्ध परम्परा व संस्कृति का उत्सव मनाया.
Chief Minister ने कहा कि आपकी तेजी और चपलता के स्वरूप में हमारे चीते केन्या में और दक्षिण अफ्रीका के चीते Madhya Pradesh के वनों में फर्राटे भर रहे हैं. केन्या से भी जल्द ही चीते लाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आज Madhya Pradesh ने वैश्विक परिदृश्य में भारत के एक प्रगतिशील राज्य के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है. नैरोबी जैसे अन्तरराष्ट्रीय शहर में Madhya Pradesh स्थापना दिवस मनाया जाना अपने आप में गौरव की बात है और यह हर प्रदेशवासी के लिए गर्व और सुखद अनुभूति का विषय है.
Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार “विकसित Madhya Pradesh–समृद्ध भारत” के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है और प्रवासी Indian ों की भागीदारी इस यात्रा को और सशक्त बनाएगी. उन्होंने विदेश में बसे Madhya Pradesh के लोगों से राज्य की प्रगति और पहचान को वैश्विक स्तर पर फैलाने का आह्वान किया.
Chief Minister ने कहा कि Madhya Pradesh और छत्तीसगढ़ भाई-भाई हैं, अपना जन्मदिन साथ ही मनाते हैं. उन्होंने सभी को Madhya Pradesh और Chhattisgarh के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने नैरोबी में हुए कार्यक्रम में उपस्थित केन्या में भारत के उच्चायुक्त आदर्श स्वाइका, डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान और केन्या हिंदू काउंसिल की अध्यक्ष सुजाता कोतमराजु, डॉ. महेन्द्र का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी अफ्रीका में उज्जैन की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को गौरव प्रदान कर रहे हैं. Chief Minister ने कहा कि केन भारती, हिन्दू स्वयंसेवक संघ और गौ सेवा जैसे संगठनों के प्रति आपकी निष्ठा और समर्पित कार्यों के सबका अभिनंदन है. इस अवसर पर अभिजीत गुप्ता, Madhya Pradesh एवं Chhattisgarh एसोसिएशन ऑफ केन्या के अध्यक्ष किंशुक चौकसे और सचिव विकास नामदेव सहित बड़ी संख्या में Madhya Pradesh और छत्तीसगढ़ के प्रवासी Indian मौजूद थे.
Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि पर्व और त्यौहार परिवार के साथ मनाएं तो उत्साह दोगुना हो जाता है. हम राज्योत्सव मना रहे हैं. एक से तीन नवम्बर तक तीन दिन का भव्य राज्योत्सव आयोजन प्रदेश में किया गया है. आज उसी उत्साह और ऊर्जा का आपके बीच भी अनुभव हो रहा है. उन्होंने प्रवासी Indian ों से कहा कि आप सात समंदर पार होकर भी हमारे मन में बसते हैं. देश से दूर होकर भी हमारी संस्कृति और परंपराओं का प्रसार कर रहे हैं. आप सच्चे अर्थों में Madhya Pradesh के ब्रांड एम्बेसडर हैं. आपको स्थापना दिवस मनाते देख बेहद प्रसन्नता हो रही है.
प्रगति के पथ पर अग्रसर है Madhya PradeshChief Minister डॉ. यादव ने कहा कि इस बार का स्थापना दिवस “अभ्युदय Madhya Pradesh” हमने निवेश और रोजगार की थीम पर मनाया है. “विकसित और आत्मनिर्भर भारत” के लिए “विकसित और आत्मनिर्भर Madhya Pradesh”का विज़न हमने प्रस्तुत किया. वर्ष 2047 में Madhya Pradesh भारत का नेतृत्व करे, इसके लिए हम आज से तैयार हो रहे हैं. इसमें हमारे प्रवासी Madhya Pradeshवासियों का भी सहयोग अपेक्षित है. वर्ष 2025 हमने निवेश और रोजगार को समर्पित किया था. हमारे प्रयास रंग लाए. Madhya Pradesh, देश-विदेश के निवेशकों की पसंद बना. 30.77 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव हमें प्राप्त हुए हैं. इससे चार लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित हुए. पिछले 2 वर्षों मे हमने औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन, निवेश प्रोत्साहन और आधारभूत ढांचा का विस्तार किया है. भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बन गया है. Madhya Pradesh देश का ग्रोथ इंजन बनने की क्षमता रखता है. यही वो समय है जब भारत और अफ्रीका, खासकर मध्यप्रदेश और अफ्रीकी देशों के बीच मिलकर आर्थिक और तकनीकी सहयोग को और मजबूत किया जाए. हम और आप मिलकर वर्ष 2047 का नया मध्यप्रदेश तैयार करें.
Chief Minister ने कहा कि जन्मभूमि का ऋण उतारा नहीं जा सकता, लेकिन अपने कर्तव्यों से सेवा अवश्य की जा सकती है. Chief Minister ने सभी से अपील करते हुए कहा कि आप सब Madhya Pradesh के विकास के सहभागी बनें. उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश के लिए हमने सहयोगपूर्ण वातावरण तैयार किया है. Madhya Pradesh में 18 नवीन औद्योगिक नीतियाँ लागू की गईं है. हम ईज ऑफ डूईंग बिजनेस में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हैं. Chief Minister ने कहा कि हमारे पास खनिज, जल, वन और जैव संपदा की प्रचुरता है. प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए पर्याप्त जल, जमीन, बिजली और स्किल मैन पॉवर भी उपलब्ध है. Madhya Pradesh देश का लॉजिस्टिक्स पॉवर हाउस बन रहा है, हमारे यहां इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, लॉजिस्टिक पार्क्स और इनलैंड कंटेनर डिपो है. हम कृषि, फार्मा एंड हेल्थकेयर, टेक्सटाइल, डिफेंस और एयरोस्पेस, खाद्य प्रसंस्करण, टूरिज्म के क्षेत्र में नित नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं. प्रदेश का कृषि से जुड़ा सामान, प्रोसेस फूड, दवाइयां, मेडिकल उपकरण, कपड़े और हस्तशिल्प दुनिया में पंसद किया जाता है.
Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि भारत और अफ्रीका के ऐतिहासिक रिश्तों को आधुनिक दौर में व्यापार, तकनीक और निवेश के नए साझेदारी संबंधों में बदलें. आप जहां हैं, वहीं से अपनी माटी की सेवा करें. यह समय भारत और Indian ों का समय है. आप भी इस स्वर्णिम समय के भागीदार बनें.
उन्होंने कहा कि भारत और अफ्रीका का सदियों से संबंध रहा है, हमारे बीच व्यापार और सांस्कृतिक संबंध बहुत गहरे और पुराने हैं. आज आवश्यकता है कि इन ऐतिहासिक रिश्तों को आधुनिक दौर में व्यापार, तकनीक और निवेश की साझेदारी की जाए. Chief Minister ने केन्या में रह रहे अपने भाई-बहनों से कहा कि आपको देखकर अत्यधिक प्रसन्नता हुई है. आप अपनी सफलता में Madhya Pradesh को भी शामिल कीजिए. जननी और जन्मभूमि की सेवा में अपना समय और अर्थ शक्ति आप भी व्यय करें. Chief Minister ने प्रवासी Indian ों से कहा कि वे जल्द ही केन्या आकर सभी से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे.
——————
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

राज्य स्तरीय अंडर-15 और अंडर-17 बैडमिंटन चैंपियनशिप , प्रतियोगिता के पहले दिन छाए शिमला और मंडी के शटलर

जिला जम्मू सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप 2025 का समापन, तेजस्वी क्लब रहा विजेता

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला 10 नवम्बर को कोहिमा में करेंगे सीपीए इंडिया रीजन सम्मेलन का उद्घाटन

भारत केˈ वो 6 मुस्लिम उद्योगपति जिनकी कामयाबी का डंका दुनियाभर में बज रहा है जानिए कौन हैं ये सितारे﹒

सुबह उठतेˈ ही खाएं ये 2 सुपरफूड, बीमार होने का डर खत्म!﹒




