Top News
Next Story
Newszop

देवस्थान विभाग ने बीकानेर और चूरू के 110 राजकीय मंदिरों में की विशेष सजावट

Send Push

बीकानेर, 31 अक्टूबर . दीपावली के अवसर पर देवस्थान विभाग द्वारा बीकानेर और चूरू के 110 राजकीय मंदिरों में विशेष सजावट, श्रंगार, आरती तथा भोग एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा.

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विभाग के मंदिरों के लिए विशेष बजट आवंटित किया गया है. इसके तहत पांच दिवसीय दीपोत्सव के दौरान प्रत्येक मंदिर में रंग बिरंगी लाइटों का डेकोरेशन, पुष्प सजावट, रंगोली और साज-सज्जा का कार्य करवाया गया है. वहीं देव प्रतिमाओं के विशेष श्रंगार और प्रसाद वितरण के साथ विशेष आरती और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि बीकानेर शहर के लक्ष्मीनाथ मंदिर, शिवबाड़ी स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर, सूरसागर स्थित करणी माता मंदिर, धुनीनाथ स्थित पंच मंदिर और नागणेची मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों में बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा में भागीदारी निभाई.

—————

/ राजीव

Loving Newspoint? Download the app now