-सप्ताह में तीन दिन चलेगी ट्रेन, 13 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा संचालन
पूर्वी चंपारण,06 जुलाई (Udaipur Kiran) ।श्रावणी मेला के अवसर पर बाबा रावणेश्वर महादेव को जलाभिषेक के लिए देवघर जाने वाले श्रद्धालुओ की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने विशेष ट्रेन सेवा की घोषणा की है। इसमें रक्सौल और देवघर के बीच एक श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी।
पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 05545/05546 रक्सौल-देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, किउल, जमालपुर व भागलपुर के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन 13 जुलाई से 08 अगस्त तक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को रक्सौल से सुबह 05:15 बजे रवाना होकर शाम 04:50 बजे देवघर पहुंचेगी।वापसी में गाड़ी संख्या 05546 देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन इन्हीं दिनों में शाम 05:50 बजे देवघर से खुलकर अगले दिन सुबह 06:00 बजे रक्सौल पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके।
इसके अतिरिक्त, हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 13021/13022) में श्रावणी मेला अवधि के दौरान एक अतिरिक्त सामान्य श्रेणी की कोच जोड़ी जाएगी। यह निर्णय यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया है।रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा के दौरान नियमों का पालन करें और सुविधाओं का लाभ उठाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?