रांची, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . दुर्गापूजा को लेकर राजधानी रांची में सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार कदम उठाये जा रहे हैं.
इसी क्रम में sunday को एसडीओ उत्कर्ष कुमार, सिटी एसपी पारस राणा और डीएसपी केवी रमण ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर फ्लैग मार्च किया.
इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य त्योहार के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखना, जनता में विश्वास जगाना और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारियों को प्रदर्शित करना था. फ्लैग मार्च के दौरान प्रमुख क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती और गश्त की समीक्षा की गई.
एसडीओ ने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान शहर में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है. हमारी टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं ताकि आम लोग सुरक्षित और निश्चिंत होकर त्योहार मना सकें.
सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि शहर के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और चौक-चौराहों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.
जिला प्रशासन ने सभी लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि दुर्गापूजा का यह उत्सव शांति और उत्साह के साथ संपन्न हो.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
Nepal vs West Indies T20 Record: नेपाल बनाम वेस्टइंडीज, यहां देखिए T20I हेड टू हेड रिकॉर्ड
इस पीएसयू स्टॉक के शेयर प्राइस साल भर में 20% गिरे, लेकिन सरकार की झोली भर दी, कंपनी 1000 करोड़ रुपए का सिर्फ डिविडेंड दिया
नेपाल के वीरगंज में परंपरागत आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया फूलपाती पर्व
दिवाली पर बड़ा धमाका करेगी महिंद्रा, ला रही ये 3 गाड़ियां, नए अवतार में आएगी Thar
भारत के खिलाफ रन मशीन गेंदबाज, करारी हार के बाद हारिस रऊफ पर भड़के वसीम अकरम