देहरादून, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का क्रम बना हुआ है। देहरादून में भी रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि अन्य जिलों भी गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं और आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है।
उत्तराखंड में लगातार बारिश से सड़कें भी लगातार अवरुद्ध हो रही हैं। लोक निर्माण विभाग के अनुसार राज्य में बारिश के चलते अवरूद्ध हुए कुल 96 मार्गों में से बुधवार शाम तक 61 मार्गों पर यातायात शुरू हो गया था और 35 मार्ग अवरूद्ध हैं। मार्गों को खोलने के लिए 514 मशीनें तैनात हैं।
21 जुलाई तक जारी रहेगी बारिश
मौसम विज्ञान विभाग के 7 दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार, 15 से 21 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। खासकर 18-20 जुलाई को कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
——————
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
इटावा पुलिस ने फर्जी एसडीएम काे साथी समेत किया गिरफ्तार
मुरादाबाद की बिलारी तहसील का लेखपाल पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
मुख्यमंत्री ने की केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात, दिल्ली को मिलेगी 600 करोड़ रुपये वित्तीय सहायता
सकीना इत्तू ने जम्मू-कश्मीर मेडिकल सप्लाईज़ कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कामकाज की समीक्षा की
रांची में अफीम तस्करी में शामिल दो आरोपित गिरफ्तार